भोजपुरः बिहार के आरा में मंगलवार को एक बच्चे की आहर में डूबने से मौत (Child died due to drowning in canal in Bhojpur) हो गई. तीन वर्षीय मासूम बच्चा खेलने के दौरान आहर में डूब गया. बच्चे के आहर में जाते ही उसके परिजन शोर मचाने लगे. परिजनों ने आहर में कूदकर बच्चे को बचाने का प्रयास भी किया गया लेकिन तब तक वह गहरे पानी में चला गया था. बालक कोयल गांव निवासी शैलेंद्र राम का 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार था. यह घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरः गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत
खेलने के दौरान आहर में जा गिरा बच्चाः घटना की जानकारी जैसे ही मृत बच्चे के परिजनों को मिली उनके बीच कोहराम मच गया और चारों ओर चीख पुकार गूंजने लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय गोताखोरों की मदद से आहार में डूबे बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शैलेंद्र राम और उनका परिवार आज दोपहर में अपने गांव के समीप खेत में काम कर रहे थे. इस बीच उनका मासूम बच्चा शिवम कुमार आहार के पास खेल रहा था. तभी खेलने के दौरान वो अचानक आहार में जा गिरा और आहर से भरे गहरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई.
गहरे पानी में जाने से हो गई बच्चे की मौतः बालक के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके बीच का अफरा-तफरी मच गई. हालांकि परिजनों द्वारा आहार में कूदकर बच्चे को बचाने का प्रयास भी किया गया लेकिन तब तक गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना मिलते हैं अगिआंव विधानसभा के माले विधायक मनोज मंजिल सदर अस्पताल पहुंच बालक के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया है. बहरहाल पुलिस पानी में डूबे बालक के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के साथ-साथ पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.