भोजपुर: चमकी बीमारी ने मुजफ्फरपुर के बाद भोजपुर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिले के तीन वर्षीय बच्ची को चमकी बुखार से ग्रसित होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इस बीमारी की खबर मिलते ही डॉक्टरों के होश उड़ गए. देखते ही देखते पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
'चमकी' का पहला मामला
अस्पताल अधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि तेज बुखार से एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जांच में पाया गया कि मरीज चमकी बुखार से ग्रसित है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में चमकी बुखार का यह पहला मामला सामने आया है. बच्ची की प्राथमिकी इलाज की गई है. बुखार तेज है. जरुरत पड़ने पर पीएमसीएच रेफर किया जाएगा.
PMCH किया जाएगा रेफर
डॉक्टर अपर्णा ने बताया कि बच्ची जब अस्पताल में आई, तो उसे काफी तेज बुखार थी. बिना देर किए बच्ची का फौरन इलाज शुरू कर दिया गया. हालांकि, अभी बुखार कम है. लेकिन, जरूरत पड़ने पर मरीज को पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया जाएगा.
मुख्य बातें:
- मुजफ्फरपुर में अबतक चमकी बुखार से 148 बच्चों की मौत
- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल का लिया जायजा
- CM नीतीश कुमार ने भी किया मुजफ्फरपुर का दौरा
- परिजनों ने सीएम का किया विरोध
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी लिया जायजा