ETV Bharat / state

मध्य विद्यालय में मनाया गया अंतर्रराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस, छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश - शैक्षणिक और सफाई व्यवस्था

भोजपुर में मध्य विद्यालय में हाथ-धुलाई दिवस मनाया गया. इस दौरान शिक्षक ने बच्चों को हाथ की सफाई के फायदे बताया. साथ ही, बच्चों ने शिक्षक के साथ मिलकर हाथ-धुलाई से संबंधित पंक्तियां गुनगुनाई.

छात्र
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 6:46 AM IST

भोजपुर: जिले के कोईलवर प्रखंड के प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालय में अंतर्रराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. प्रखंड के काजीचक मध्य विद्यालय के परिसर में प्रभात फेरी के बाद हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों को बारी-बारी से साबुन से हाथ धुलाकर स्वच्छता का संदेश दिया.

bhojpur
बच्चों को संबोधित करते शिक्षक

हाथ धोने की महत्ता को समझाया
विद्यालय के शिक्षक राजाराम सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित कर साबुन से हाथ धोने की महत्व को समझाया. उन्होंने बच्चों को बताया कि बिना हाथ धोए खाना खाने से हमारे हाथों की गंदगी खाने के साथ पेट में चली जाती है, जिससे कई तरह की बीमारी होती है. इसलिए खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना चाहिए. इस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनीता कुमारी भी विद्यालय में मौजूद रहीं. उन्होंने स्वच्छता और हाथ धुलाई कार्यक्रम का मुआयना किया. विनीता कुमारी ने विद्यालय में शैक्षणिक और सफाई व्यवस्था की सराहना भी की.

पेश है रिपोर्ट

बच्चों ने निभाई विशेष भूमिका
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका अर्चना कुमारी ने स्वच्छता गीत पेश किया. वहीं, बाल सांसद के पुष्पा, विजेता, रोखसार और दिलीप ने हाथ धुलाई कार्यक्रम पर अपने विचार रखें. इसके बाद 7वीं कक्षा के बच्चों से रंगीन कागज से फूल, पत्ती आदि का चित्र बनवाया गया. बच्चों ने विद्यालय के शिक्षक के साथ मिलकर हाथ धुलाई कार्यक्रम पर गीत भी गुनगुनाया. 'गांधी जी का यही था सपना, स्वच्छ-स्वस्थ हो भारत अपना', 'खाने से पहले, शौच के बाद, हाथ है धोना रखना याद'.

भोजपुर: जिले के कोईलवर प्रखंड के प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालय में अंतर्रराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. प्रखंड के काजीचक मध्य विद्यालय के परिसर में प्रभात फेरी के बाद हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों को बारी-बारी से साबुन से हाथ धुलाकर स्वच्छता का संदेश दिया.

bhojpur
बच्चों को संबोधित करते शिक्षक

हाथ धोने की महत्ता को समझाया
विद्यालय के शिक्षक राजाराम सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित कर साबुन से हाथ धोने की महत्व को समझाया. उन्होंने बच्चों को बताया कि बिना हाथ धोए खाना खाने से हमारे हाथों की गंदगी खाने के साथ पेट में चली जाती है, जिससे कई तरह की बीमारी होती है. इसलिए खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना चाहिए. इस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनीता कुमारी भी विद्यालय में मौजूद रहीं. उन्होंने स्वच्छता और हाथ धुलाई कार्यक्रम का मुआयना किया. विनीता कुमारी ने विद्यालय में शैक्षणिक और सफाई व्यवस्था की सराहना भी की.

पेश है रिपोर्ट

बच्चों ने निभाई विशेष भूमिका
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका अर्चना कुमारी ने स्वच्छता गीत पेश किया. वहीं, बाल सांसद के पुष्पा, विजेता, रोखसार और दिलीप ने हाथ धुलाई कार्यक्रम पर अपने विचार रखें. इसके बाद 7वीं कक्षा के बच्चों से रंगीन कागज से फूल, पत्ती आदि का चित्र बनवाया गया. बच्चों ने विद्यालय के शिक्षक के साथ मिलकर हाथ धुलाई कार्यक्रम पर गीत भी गुनगुनाया. 'गांधी जी का यही था सपना, स्वच्छ-स्वस्थ हो भारत अपना', 'खाने से पहले, शौच के बाद, हाथ है धोना रखना याद'.

Intro:*कोईलवर प्रखंड के प्राथमिक,मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में हुआ-अंन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का आयोजन:*
भोजपुर
"गांधी जी का यही था सपना,
स्वच्छ-स्वस्थ हो भारत अपना"
"खाने से पहले, शौच के बाद,
हाथ है धोना, रखना याद" आदि अनकों श्लोगन से संबंधित तख्ती हाथ में लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकालकर अपने साथ-साथ ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया. मध्य विद्यालय काजीचक, कोईलवर में प्रभातफेरी के उपरांत" हाथ धुलाई कार्यक्रम" का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. इसके तहत बच्चे बारी-बारी से कतारबद्ध होकर साबुन से हाथ धो कर तौलिए से हाथ पोंछ रहे थे. विद्यालय के शिक्षक राजाराम सिंह "प्रियदर्शी" ने इस क्रम में बच्चों को "हाथ धुलाई" की महत्ता का उल्लेख करते हुए बताया कि हम सुबह से शाम तक जो भी कार्य करते हैं उसमें हाथ का योगदान अधिक रहता है. सबसे बड़ी बात है कि जो भी हम खाते हैं वह हाथ के द्वारा ही होता है और हाथ में लगी गंदगी खाने के साथ पेट में जाकर विभिन्न रोगों को जन्म देती है इसलिए हाथ को बिना साबुन, सर्फ, मिट्टी आदि से अच्छी तरह से धोये बिना कोई चीज हाथ से नहीं खाना चाहिए.Body:
इसी क्रम में विद्यालय बाल संसद के पुष्पा,विजेता,रोखसार, दिलीप ने भी अपने विचार रखे. शिक्षिका अर्चना कुमारी के द्वारा स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया गया तथा कला के माध्यम से सातवें कक्षा के बच्चों से रंगीन कागज से फूल, पत्ती आदि का रोचक तरीक़े से कला प्रदर्शन कराया गया जो बहुत ही प्रेरणादायक रहा.Conclusion: विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालदेव वर्मा, संजय कुमार राम, प्रदीप कुमार, उषा कुमारी, मोतीलाल प्रसाद, कमाल अशरफ रिजवी, रसोईया, मिनता, हिरवंन्ती और सीता भी का इस आयोजन में सराहनीय योगदान रहा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोईलवर, विनीता कुमारी द्वारा मध्य विद्यालय काजीचक में पहुंच कर विद्यालय में स्वच्छता एवं हाथ धुलाई कार्यक्रम का मुआयना किया गया और विद्यालय में शैक्षणिक एवं साफ-सफाई के व्यवस्था की भी सराहना की गई. विद्यालय के बच्चों ने संकल्प लिया कि बिना हाथ धोये कभी भी कोई चीज नहीं खायेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.