भोजपुर: जिले के कोईलवर प्रखंड के प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालय में अंतर्रराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. प्रखंड के काजीचक मध्य विद्यालय के परिसर में प्रभात फेरी के बाद हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों को बारी-बारी से साबुन से हाथ धुलाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
हाथ धोने की महत्ता को समझाया
विद्यालय के शिक्षक राजाराम सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित कर साबुन से हाथ धोने की महत्व को समझाया. उन्होंने बच्चों को बताया कि बिना हाथ धोए खाना खाने से हमारे हाथों की गंदगी खाने के साथ पेट में चली जाती है, जिससे कई तरह की बीमारी होती है. इसलिए खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना चाहिए. इस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनीता कुमारी भी विद्यालय में मौजूद रहीं. उन्होंने स्वच्छता और हाथ धुलाई कार्यक्रम का मुआयना किया. विनीता कुमारी ने विद्यालय में शैक्षणिक और सफाई व्यवस्था की सराहना भी की.
बच्चों ने निभाई विशेष भूमिका
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका अर्चना कुमारी ने स्वच्छता गीत पेश किया. वहीं, बाल सांसद के पुष्पा, विजेता, रोखसार और दिलीप ने हाथ धुलाई कार्यक्रम पर अपने विचार रखें. इसके बाद 7वीं कक्षा के बच्चों से रंगीन कागज से फूल, पत्ती आदि का चित्र बनवाया गया. बच्चों ने विद्यालय के शिक्षक के साथ मिलकर हाथ धुलाई कार्यक्रम पर गीत भी गुनगुनाया. 'गांधी जी का यही था सपना, स्वच्छ-स्वस्थ हो भारत अपना', 'खाने से पहले, शौच के बाद, हाथ है धोना रखना याद'.