भोजपुरः जिले में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए जाने वाले सामुदायिक शौचालय निर्माण में घटिया निर्माण कार्य करवाने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के कोइलवर प्रखंड के गोपालपुर वार्ड नंबर-9 में बन रहे सामुदायिक शौचालय में बंदरबांट की खबरें सामने आ रही है.
सामुदायिक शौचालय का निर्माण
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव में बन रहे शौचालय में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है. वहीं इस मिशन में जुटे जनप्रतिनिधियों से लेकर कर्मचारियों, पदाधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण मिशन को सिर्फ लूट खसोट करने का जरिया बना लिया है. मालूम हो कि कोईलवर प्रखंड में 34 सामुदायिक शौचालय बनना है. जिसमे एक की कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है. जिसमे 3 पुरुष शौचालय, 3 महिला शौचालय व 2 स्नानघर बनाए जाएंगे.
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
शौचालय निर्माण के लिए सीमेंट और बालू का मसाला बना रहे एक मजदूर सोनू ने बताया कि वह 12/1 का मसाला बना रहा है. जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो 5/1 का मसाला बनना चाहिए. जिससे शौचालय के दीवारों को मजबूती मिलेगी. वहीं स्थानीय महिला ने बताया कि हम गरीबों के लिए बन रहा यह शौचालय कब तक टिकेगा, यह तो भगवान ही जाने. सीमेंट डालने की जगह सिर्फ बालू से ही जुड़ाई की जा रही है. सब साहब लोग लूटने में ही लगे हैं.
जनप्रतिनिधियों की ओर से लूट खसोट का धंधा
वहीं जब इस संबंध में स्थानीय बीडीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां गुणवत्तापूर्ण काम चल रहा है. अब बीडीओ साहब को कौन बताए कि शौचालय बनाने के लिए बना मसाला देख तो यह नहीं लगता कि गुणवत्तापूर्ण काम हो रहा है. बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन सरकार के इस प्रोजेक्ट का जनप्रतिनिधियों की ओर से लूट खसोट का धंधा बना लिया गया है.