आरा: बिहार के आरा में बदमाशों का आतंक जारी है. हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार को एक मिस्त्री को गोली मारकर जख्मी कर (shot and injured in Arraha) दिया. मिस्त्री गाड़ी वासिंग का काम करता है. आनन फानन में परिजनों ने घायल मिस्त्री को इलाज के लिए बाबू बाजार एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Bhojpur News: भाभी को मारने गए देवर को रोका, तो भाई के प्राईवेट पार्ट में घोंपा चाकू
ममेरे भाई के साथ हुआ था विवाद: गोलीबारी की घटना में घायल जख्मी गोपाल सिंह ने बताया कि कल (बीते रविवार) नानी घर पर मामा के लड़के प्रकाश सिंह के साथ खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ था. जिसमें दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. सोमवार को उसी बात को लेकर प्रकाश के छोटे भाई पुष्कर और उसके तीन साथी सोमवार अचानक हमारे वासिंग दुकान पर आएं और हमारे ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें एक गोली मेरे पैर में लगी है.
भागकर बचाई जान: जख्मी गोपाल सिंह ने बताया कि गोलीबारी के दौरान किसी तरह वहां से जान बचाकर निकल गया. जख्मी मिस्त्री की पहचान चांदी गांव निवासी धीरज सिंह के 39 वर्षीय पुत्र गोपाल सिंह के रूप में की गई है. जो पेशे से गाड़ियों की वासिंग का काम करता है. सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
"युवक को गोली पैर में लगी है. काफी बिल्डिंग भी हुई है. फिलहाल ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. पेसेंट की हालत खतरे से बाहर है." -विकास सिंह, डॉक्टर
"नानी के घर ममेरे भाई के साथ खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर ममेरे छोटे भाई और उसके तीन साथियों ने दुकान पर आकर फायरिंग कर दी. मैं किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई." -गोपाल सिंह, घायल मिस्त्री