बक्सरः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. संक्रमण की इस तेज रफ्तार को कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें. इससे वे स्वयं तो कोविड-19 के संक्रमण से बचेंगे ही, अपने परिजनों को भी सुरक्षित रख पायेंगे. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के आलोक में कहीं.
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रगति पर है. लोग टीकाकरण में भाग लें और टीका लग जाने के बाद भी मास्क पहनने सहित बाकी के नियमों का पालन करें व सावधानी बरतें.
इसे भी पढे़ंः बक्सर में हाल-ए-कोविड सेंटर: 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज
टीका लगवाएं व मास्क पहनकर रहें
सिविल सर्जन डॉ. नाथ ने कहा कि यदि आप टीकाकरण के लिए निर्धारित आयु सीमा में आते हैं, तो अपना टीकाकरण अवश्य करायें. टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनें एवं कोरोना के नियमों का पालन करते रहें. उन्होंने कहा कि टीका लेना सभी जिलेवासियों का कर्तव्य है, और सभी को इसका निर्वहन करना होगा.
सिविल सर्जन ने कहा की कोरोना संक्रमण किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं करता. यह किसी को भी संक्रमित कर सकता है. ऐसे में आवश्यक है कि लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें. अधिक से अधिक लोगों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करने से ही कोरोना संक्रमण के वेव को कम किया जा सकता है. डॉ. नाथ ने लोगों के सार्वजनिक यातायात के साधनों का उपयोग कम करने और भीड़-भाड़ से बचने जैसे जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी.
15,527 लोगों ने ली है वैक्सीन की दूसरी डोज
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 1,21,324 लोगों को टीका दिया जा चुका है. जिनमें 1,05,797 लोगों को टीके का पहला डोज और 15,527 लोगों को टीके का दूसरा डोज दिया गया है.
वहीं गत दिनों दूसरे डोज के लिए लोगों का आना थोड़ा कम हुआ है. जिसके लिए विशेष ड्राइव चलाया जाएगा. ताकि, जिन लोगों को टीके का दूसरा डोज लेना है, वे समय पर टीका ले सकें.
उन्होंने बताया कि एक मई से जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को भी टीका दिया जाना है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि, वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर ही सत्र स्थलों का संचालन किया जाएगा.