ETV Bharat / state

भोजपुर: कोईलवर पुलिस का घूस लेते वीडियो वायरल, 'खर्चा' लेकर आवास पर आने को कह रहे हैं दारोगा - घूस का वीडियो वायरल

कागजात के बारे में पूछे जाने पर थाने के जमादार ने बताया कि कागजात नहीं यहां प्रति आवेदन 100 रुपये जमा करना होता है. जिस पर आवेदक तैयार हो गया, लेकिन चार दिन बाद थाने से फोन कर बुलाया गया और खर्चा लेकर आवास पर आने को कहा गया.

भोजपुर में पुलिस का घूस लेते वीडियो वायरल
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 5:54 PM IST

भोजपुर: जिले की कोईलवर थाना पुलिस का एक युवक से घूस लेते कथित वीडियो वायरल हुआ है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ही तीन आवेदकों ने एसपी ऑफिस के आरटीपीएस कार्यालय में चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था. जिसके सत्यापन के लिए थाने के जमदार ने आवेदकों से पहले 100 रुपये प्रति आवेदन की मांग की, जिसके बाद उन्होंने अपनी मांग को बढ़ाते हुए 500 सौ रुपये कर दिया. इस घूसकांड का वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है.

आरोपी पुलिस
आरोपी पुलिस

'खर्चा लेकर आइएगा आवास पर'
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तीन युवकों ने निविदा कार्य के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन जमा किया था. जिसके बाद जब वह सत्यापन स्थिति जानने के लिए कोईलवर थाना गया, तो पहले आवेदक को कुछ दिन बाद आने को कहा गया. वहीं, कागजात के बारे में पूछे जाने पर थाने के जमादार ने बताया कि कागजात नहीं यहां प्रति आवेदन 100 रुपये जमा करना होता है. जिस पर आवेदक तैयार हो गया, लेकिन चार दिन बाद थाने से फोन कर बुलाया गया और खर्चा लेकर आवास पर आने को कहा गया.

भोजपुर में पुलिस का घूस लेते वीडियो वायरल

ये है वायरल वीडियो में बातचीत का अंश:

आवेदक- सर कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिये फोन आया था थाने से...

दारोगा- अच्छा! आप ही हैं! किस काम के लिए बनवा रहे हैं?

आवेदक- सर! निविदा के लिए

दारोगा- तब तो उसमें खर्चा ज्यादा है, डबल लगेगा.

आवेदक- सर आप तो उस दिन 100 रुपये बोले थे.

दारोगा- निविदा के लिए न है जी...करोड़ों कमाइयेगा! हमको क्या मिलेगा? वैसे भी बहुत डिटेल भरना पड़ता है, केस, झगड़ा झंझट सब न देखना पड़ता है, बहुत कागज़ी कोरम पूरा करना पड़ता है, केस उस नहीं न है?

आवेदक- नहीं सर, साफ सुथरा लोग हैं. सर हमलोग का कम्पीटीशन में एज खत्म हो गया तो सोचे इधर भी किस्मत आजमा लें.

दारोगा- इसीलिए न आपलोग से कम ले रहे हैं. आपलोग नए हैं, पुराना लोगों को इतना नहीं पड़ता है. बिना मांगे 2 हजार दे देता है. वो भी एक आवेदन का.

आवेदक- ठीक है सर! कितना दे दें? तीन आदमी हैं हमलोग.

दारोगा- एक आदमी का 500 दे दीजिए. अब क्या बोलें स्टूडेंट हैं नया हैं इस फील्ड में तो...

आवेदक- ठीक है सर...हम सोंचे ज्यादा लगेगा तो किसी से पैरवी उरवी कराना पड़े!

दारोगा जी- इसी में काम गड़बड़ा जाता है, कागज फंस जाएगा. उल्टा पुल्टा लिख देगा अफसर त अझुरा जाइयेगा... भुलाइलो के ई सब मत कीजियेगा.

आवेदक:- ठीक है सर, कब तक यहां से चला जाएगा.

दारोगा- हम तो आज न त बिहान भेज देंगे, वहां तो टाइमें पर न देगा. जल्दीबाजी रहता है तो कुछ खर्चा लेके दे देता है सब वहां भी.

भोजपुर: जिले की कोईलवर थाना पुलिस का एक युवक से घूस लेते कथित वीडियो वायरल हुआ है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ही तीन आवेदकों ने एसपी ऑफिस के आरटीपीएस कार्यालय में चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था. जिसके सत्यापन के लिए थाने के जमदार ने आवेदकों से पहले 100 रुपये प्रति आवेदन की मांग की, जिसके बाद उन्होंने अपनी मांग को बढ़ाते हुए 500 सौ रुपये कर दिया. इस घूसकांड का वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है.

आरोपी पुलिस
आरोपी पुलिस

'खर्चा लेकर आइएगा आवास पर'
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तीन युवकों ने निविदा कार्य के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन जमा किया था. जिसके बाद जब वह सत्यापन स्थिति जानने के लिए कोईलवर थाना गया, तो पहले आवेदक को कुछ दिन बाद आने को कहा गया. वहीं, कागजात के बारे में पूछे जाने पर थाने के जमादार ने बताया कि कागजात नहीं यहां प्रति आवेदन 100 रुपये जमा करना होता है. जिस पर आवेदक तैयार हो गया, लेकिन चार दिन बाद थाने से फोन कर बुलाया गया और खर्चा लेकर आवास पर आने को कहा गया.

भोजपुर में पुलिस का घूस लेते वीडियो वायरल

ये है वायरल वीडियो में बातचीत का अंश:

आवेदक- सर कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिये फोन आया था थाने से...

दारोगा- अच्छा! आप ही हैं! किस काम के लिए बनवा रहे हैं?

आवेदक- सर! निविदा के लिए

दारोगा- तब तो उसमें खर्चा ज्यादा है, डबल लगेगा.

आवेदक- सर आप तो उस दिन 100 रुपये बोले थे.

दारोगा- निविदा के लिए न है जी...करोड़ों कमाइयेगा! हमको क्या मिलेगा? वैसे भी बहुत डिटेल भरना पड़ता है, केस, झगड़ा झंझट सब न देखना पड़ता है, बहुत कागज़ी कोरम पूरा करना पड़ता है, केस उस नहीं न है?

आवेदक- नहीं सर, साफ सुथरा लोग हैं. सर हमलोग का कम्पीटीशन में एज खत्म हो गया तो सोचे इधर भी किस्मत आजमा लें.

दारोगा- इसीलिए न आपलोग से कम ले रहे हैं. आपलोग नए हैं, पुराना लोगों को इतना नहीं पड़ता है. बिना मांगे 2 हजार दे देता है. वो भी एक आवेदन का.

आवेदक- ठीक है सर! कितना दे दें? तीन आदमी हैं हमलोग.

दारोगा- एक आदमी का 500 दे दीजिए. अब क्या बोलें स्टूडेंट हैं नया हैं इस फील्ड में तो...

आवेदक- ठीक है सर...हम सोंचे ज्यादा लगेगा तो किसी से पैरवी उरवी कराना पड़े!

दारोगा जी- इसी में काम गड़बड़ा जाता है, कागज फंस जाएगा. उल्टा पुल्टा लिख देगा अफसर त अझुरा जाइयेगा... भुलाइलो के ई सब मत कीजियेगा.

आवेदक:- ठीक है सर, कब तक यहां से चला जाएगा.

दारोगा- हम तो आज न त बिहान भेज देंगे, वहां तो टाइमें पर न देगा. जल्दीबाजी रहता है तो कुछ खर्चा लेके दे देता है सब वहां भी.

Intro:आवेदक:- सर करेक्टर सर्टिफिकेट के लिये फोन आया था थाने से...
दारोगा जी:- अच्छा! आप ही हैं!किस काम के लिए बनवा रहे हैं??
आवेदक:- सर!निविदा के लिए
दारोगा जी:-तब तो उसमें खर्चा ज्यादा है।डबल लगेगा...
आवेदक:- सर आप तो उस दिन 100₹ बोले थे...
दारोगा जी:- निविदा के लिए न है जी...करोड़ों कमाइयेगा!हमको क्या मिलेगा?ओइसे भी बहुत डिटेल भरना पड़ता है।केस उस झगड़ा झंझट सब न देखना पड़ता है...बहुत कागज़ी कोरम पूरा करना पड़ता है....केस उस नही न है ????
आवेदक:- नहीं सर...साफ सुथरा लोग हैं सर हमलोग...कम्पटीशन में एज खतम हो गया तो सोचे इधरो किस्मत आजमा लें...
दारोगा जी:- इसीलिए न आपलोग से कम ले रहे हैं।आपलोग नए हैं,पुराना लोग को एतना कहना नही पड़ता है।बिना मंगले 2000 दे देता है लोग एक आवेदन का।
आवेदक:-ठीक है सर!केतना दे दें?तीन आदमी हैं हमलोग....
दारोगा जी:- एक आदमी का 500 दे दीजिए...अब क्या बोलें स्टूडेंट हैं नया हैं इस फील्ड में तो...
आवेदक:-ठीक है सर...हम सोचे ज्यादा लगेगा तो किसी से पैरवी उरवी मत कराना पड़े!!
दारोगा जी:- इसी में काम गड़बड़ा जाता है...कागजे फंस जाएगा...उल्टा पुल्टा लिख देगा अफसर त अझुरा जाइयेगा झुट्ठो... भुलाइलो ई सब मत कीजियेगा
आवेदक:- ठीक है सर...कब तक यहाँ से चल जाएगा
दारोगा जी:- हम तो आज न त बिहान भेज देंगे,वहां तो टाइमें पर न देगा....जल्दीबाजी रहता है तो कुछ खर्चा लेके दे देता है सब वहां भी....Body:जिसका वीडियो वायरल कर दिया गया. हालांकि यह वीडियो कब का है जानकारी नही हो पाई है.वीडियो वायरल करने वालो की माने तो यह वीडियो हाल का है.Conclusion:भोजपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत कोईलवर थाने के एक जमादार द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन का सत्यापन कराने के बदले तीन युवकों से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल पर हो रहा है.
वीडियो वायरल करने वाले ने बताया है कि कोईलवर थाना क्षेत्र में तीन आवेदकों ने एसपी ऑफिस के आरटीपीएस कार्यालय में चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था. वहां से सत्यापन के लिए कोईलवर थाना आये आवेदन की स्थिति पता करने जब आवेदक थाना गया तो उसे यह कह कर वापस कर दिया गया कि अभी इम्पोर्टेन्ट काम हो रहा है. जाओ दो चार दिन बाद फोन चला जायेगा. क्या डॉक्यूमेंट साथ लाना पड़ेगा ये पूछने पर जमादार साहब ने बताया कि एक सौ रुपया प्रति आवेदन यहाँ जमा करना पड़ता है. जिसपर आवेदक तैयार हो गया. चार दिन बाद फोन कर थाना बुलाया गया. साथ ही खर्चा लेकर आवास पर ही आ जाने को कहा गया. इसके बाद आवेदक थाना पहुंचा और उक्त अधिकारी से मिला. जहां पुलिस पदाधिकारी को आवेदक ने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र निविदा कार्य के लिए बनाया जा रहा है. उक्त पुलिस पदाधिकारी ने खर्च अधिक लगने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि पुराने ठेकेदार बिना पूछे दो हजार रुपये दे के जाते है. आपलोग शुरुआत कर रहे हैं इसलिए 500 रुपये ही ले रहा हूँ. साथ ही पैरवी नही करने की सलाह युक्त पुलिस पदाधिकारी ने कर दी. और कहा कि ऐसे में काम और बिगड़ जाता है. कागजे फंस जाता है,अफसर अगर कुछ उल्टा पुल्टा लिख दिया तो चरित्र प्रमाण भी नही बनेगा. बहुत सारा कोरम पूरा करना पड़ता है और लिखना जांच करना है कि बात कह पैसे लेने वाले दरोगा जी के हाथ मे जैसे ही पांच सौ के तीन नोट आते हैं. वहीं बैठे बैठे फॉर्म का सब डिटेल भर देते है और तुरंत डाक में डाल देने की बात कहते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.