भोजपुर: बिहार के आरा में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग (firing in bhojpur) की घटना को अंजान दिया. जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी बलिराम शाह के 17 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले की है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में गोली लगने से घायल युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
दो गुटों मे हुआ हिंसक झड़प: बताया जा रहा है कि आज सुबह दो अलग अलग मुहल्लौं के लड़कों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते कुछ हथियारबंद बदमाश मौके पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस दौरान बदमाशों ने एक युवक के दाहिने पैर में गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल डॉक्टर की देख रेख में घायल युवक का इलाज और पैर में लगी गोली निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस : सुबह-सुबह फायरिंग के वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और इस वारदात में शामिल लोगों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी की तैयारी में हैं. घायल युवक के मुताबिक वो अपने दोस्त को बचाने के लिए गया था. जिसके बाद उसके साथ यह हादसा हुआ.
"मेरे दोस्त अर्जुन चौधरी के साथ जगदेव नगर मुहल्ले के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जहां उन लोगों के द्वारा मेरे दोस्त को पकड़ कर मारपीट किया जा रहा था.इस बीच जब हम लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा अंधाधुंध चार राउंड फायरिंग की गई. जिसमें 1 गोली मुझे लग गई और मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया".- अजीत कुमार, घायल युवक
"युवक को एक गोली लगी है. उनकी हालत स्टेबल है. फिलहाल हम लोग गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं".- डॉ महावीर प्रसाद, चिकित्सक
ये भी पढ़ें- भागलपुर: होली में देशभक्ति गाना बजाने पर युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल