भोजपुर: जिले के कोइलवर प्रखंड के चांदी थाना अंतर्गत चांदी चौक के पास असहाय कल्याण समिति की ओर से शिविर लगाया गया और 575 असहाय व जरूरतमंदों के बीच कम्बल बांटे गए. इस दौरान सभी लोगों को भोजन भी कराया गया.
कोईलवर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लगभग सभी गांवों में स्थानीय समाजसेवियों के माध्यम से असहाय व अत्यंत गरीब जरूरतमंदों की सूची तैयार कर टोकन पहले ही बांटे दिए गए थे. उन्हें निर्धारित शिविर स्थल पर रविवार की सुबह साढ़े दस बजे पहुंचने को कहा गया था.
कई लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर असहाय समिति के अध्यक्ष योगेश प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यादव, संस्था के सचिव राममूर्ति प्रसाद, आर.पी.पी. एस.कोईलवर के निदेशक रविकांत राय सहित कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- औरंगाबादः सड़क हादसे में दारोगा की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल
संस्था के इस पहल की सराहना
इस मौके पर संस्था के लोगों ने इस पहल को बढ़ावा देने और व्यापक बनाने के लिये संस्था से जुड़ने व सहयोग देने की आम जनता से अपील की. स्थानीय लोगों ने भी संस्था के इस कार्य की काफी सराहा की. बता दें कि पिछले तीन सालों से संस्था हर ठंड से बचने के लिये जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण करते आ रही है.