ETV Bharat / state

भोजपुर: खाने के सामान के साथ गरीबों में किया गया कंबल वितरण - Blanket distributed by the vaishvik shiv shishy family

गुरुओं ने कहा कि असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है. वैश्विक शिष्य परिवार के न्यासी उमेश ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि शिव के गुरु स्वरूप को जन-जन में स्थिति से विश्व वाटिका में अध्यात्म अवतरित होकर सहृदयता, मानवता और शांति के सुमन खिलाना. जिससे प्रेम के पराग में मानवता सुगंधित हो जाएगी.

bhojpur
वैश्विक शिष्य परिवार
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 10:20 AM IST

भोजपुर: जिले के भदवर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में वैश्विक शिव शिष्य परिवार की ओर से दिव्यांग, गरीब और असहायों के बीच 251 लोगों को कंबल का वितरण किया गया. साथ ही खाने की सामग्री चूड़ा-दही, तिलकुट आदि भी बांटा गया. वरेण्य गुरु भ्राता साहब श्री हिरदा नंदन के निर्देश पर शिव शिष्यों की ओर से शॉल और चादर देकर 51 वृद्धजनों को सम्मानित भी किया गया. बता दें कि कार्यक्रम का संचालन गुरु भाई वीरेंद्र ने किया.

'असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है'
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद गुरुओं ने कहा कि असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है. वैश्विक शिष्य परिवार के न्यासी उमेश ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि शिव के गुरु स्वरूप को जन-जन में विश्व वाटिका के अध्यात्म अवतरित होकर सहृदयता, मानवता और शांति के सुमन खिलाना. जिससे प्रेम के पराग में मानवता सुगंधित हो जाएगी.

गरीबों को कंबल वितरण किया गया

भजन का आयोजन
इस कार्यक्रम में गुरु और शिव शिष्यों की ओर से भजन का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर वकील शंकर, अमर सिंह, अशोक, नीलम जी, शांति जी, प्रल्हाद, परममानन्द पंडित, गुरुदेव जी, सुदर्शन, समेत काफी संख्या में शिव-शिष्य उपस्थित रहे.

भोजपुर: जिले के भदवर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में वैश्विक शिव शिष्य परिवार की ओर से दिव्यांग, गरीब और असहायों के बीच 251 लोगों को कंबल का वितरण किया गया. साथ ही खाने की सामग्री चूड़ा-दही, तिलकुट आदि भी बांटा गया. वरेण्य गुरु भ्राता साहब श्री हिरदा नंदन के निर्देश पर शिव शिष्यों की ओर से शॉल और चादर देकर 51 वृद्धजनों को सम्मानित भी किया गया. बता दें कि कार्यक्रम का संचालन गुरु भाई वीरेंद्र ने किया.

'असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है'
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद गुरुओं ने कहा कि असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है. वैश्विक शिष्य परिवार के न्यासी उमेश ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि शिव के गुरु स्वरूप को जन-जन में विश्व वाटिका के अध्यात्म अवतरित होकर सहृदयता, मानवता और शांति के सुमन खिलाना. जिससे प्रेम के पराग में मानवता सुगंधित हो जाएगी.

गरीबों को कंबल वितरण किया गया

भजन का आयोजन
इस कार्यक्रम में गुरु और शिव शिष्यों की ओर से भजन का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर वकील शंकर, अमर सिंह, अशोक, नीलम जी, शांति जी, प्रल्हाद, परममानन्द पंडित, गुरुदेव जी, सुदर्शन, समेत काफी संख्या में शिव-शिष्य उपस्थित रहे.

Intro:भोजपुर
वैश्विक शिव शिष्य परिवार के तत्वधान में भदवर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में वरेण्य गुरु भ्राता साहब श्री हिरदयानन्दन जी के निर्देश पर शिव शिष्यों द्वारा दिव्यांग, गरीब व असहायों के बीच 251 लोगो के बीच कम्बल, खाने की सामग्री चूड़ा-दही तिलकुट आदि का वितरण किया गया. साथ ही शॉल व चादर देकर 51 वृद्धजनों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन गुरु भाई बीरेंद्र ने किया.Body:
कार्यक्रम को संचालन कर रहे गुरु भाई बीरेंद्र ने कहा कि असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है. वैश्विक शिष्य परिवार के न्यासी उमेश जी ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया कि शिव के गुरु स्वरूप की जन जन में स्तिथि से विश्व वाटिका में अध्यात्म अवतरित होकर सहृदयता, समानता व शांति के सुमन खिला देगा और प्रेम के पराग में मानवता सुगन्धित हो जाएगी.Conclusion:मौके पर गुरु भाई बहन द्वारा भजन भी सुनाया गया. इस मौके पर वकील शंकर, अमर सिंह, अशोक, नीलम जी, शांति जी, प्रल्हाद, परममानन्द पंडित, गुरुदेव जी, सुदर्शन, समेत काफी संख्या में शिव-शिष्य उपस्थित थे.

बाइट:- गुरु भाई बिरेन्द्र कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.