भोजपुर: जिले के भदवर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में वैश्विक शिव शिष्य परिवार की ओर से दिव्यांग, गरीब और असहायों के बीच 251 लोगों को कंबल का वितरण किया गया. साथ ही खाने की सामग्री चूड़ा-दही, तिलकुट आदि भी बांटा गया. वरेण्य गुरु भ्राता साहब श्री हिरदा नंदन के निर्देश पर शिव शिष्यों की ओर से शॉल और चादर देकर 51 वृद्धजनों को सम्मानित भी किया गया. बता दें कि कार्यक्रम का संचालन गुरु भाई वीरेंद्र ने किया.
'असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है'
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद गुरुओं ने कहा कि असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है. वैश्विक शिष्य परिवार के न्यासी उमेश ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि शिव के गुरु स्वरूप को जन-जन में विश्व वाटिका के अध्यात्म अवतरित होकर सहृदयता, मानवता और शांति के सुमन खिलाना. जिससे प्रेम के पराग में मानवता सुगंधित हो जाएगी.
भजन का आयोजन
इस कार्यक्रम में गुरु और शिव शिष्यों की ओर से भजन का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर वकील शंकर, अमर सिंह, अशोक, नीलम जी, शांति जी, प्रल्हाद, परममानन्द पंडित, गुरुदेव जी, सुदर्शन, समेत काफी संख्या में शिव-शिष्य उपस्थित रहे.