ETV Bharat / state

बिहटा में बालू माफिया पर बिहार STF की छापेमारी, 43 करोड़ की 87 पोकलेन मशीन जब्त - बिहटा में अवैध बालू खनन

अवैध बालू खनन को लेकर भोजपुर एसटीएफ और बिहटा थाना (bihta police station) पुलिस ने मिलकर अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी की है. जहां से करोड़ों रुपये मुल्य की 87 पोकलेन मशीन जब्त की गई. इस दौरान पुलिस को देख बालू तस्कर इधर से उधर भागने लगे.

अवैध बालू खनन
अवैध बालू खनन
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:49 AM IST

भोजपुर/बिहटाः अवैध बालू खनन के लिए कुख्यात सोन नदी के तटवर्तीय क्षेत्र बिहटा थाना के पथलौटिया गांव में भोजपुर स्पेशल टास्क फोर्स (Bhojpur Special Task Force Action On Illegal sand Mining) और बिहटा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को दोपहर बाद भोजपुर डीएम राजकुमार (Bhojpur DM Rajkumar) और एसटीएफ के रामाकांत के नेतृत्व में काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस-बलों ने सुरौंधा टापू और पथलौटिया गांव को घेर लिया. इस दौरान 87 पोकलेन मशीन जब्त की गई. इन गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 43 करोड़ आंकी गई है. बालू खनन के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पोकलेन मशीनों की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बिहटा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त

पुलिस को देख भागने लगे बालू तस्करः लगे इस छापेमारी में सहायक खनन निदेशक आनंद प्रकाश कोईलवर और बिहटा के बीडीओ-सीओ, बड़हरा, कोईलवर और बिहटा थाने की पुलिस भी मौजूद थी. सुरौंधा टापू पर भारी संख्या में अचानक सशस्त्र पुलिस बल के पहुंचते ही बालू तस्कर और पोकलेन मशीन ऑपरेटर भागने लगे. उसके बाद पुलिस ने इस दुर्गम क्षेत्र में कई किलोमीटर के क्षेत्र में छिपाकर रखी गई पोकलेन मशीन को जब्त करना शुरू किया. पुलिस जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, बालू के बंकरनुमा टीमों, नहरनुमा जलाशयों, खेतों और बगीचों में खड़ी की गई पोकलेन गाड़ी मिलती गई. चार पोकलेन भोजपुर के कोईलवर और 83 अधिक बिहटा थाने के पथलौटिया गांव में बरामद हुई. भाग रहे कई ऑपरेटरों ने भी पथलौटिया गांव में पोकलेन गाड़ियों को खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें: सारण में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, 11 ट्रक और 6 बाइक के साथ 39 गिरफ्तार

सुरौंधा मे 900 एकड़ में बालू का अवैध खननः सुरौंधा टापू पर बालू माफिया 900 एकड़ सरकारी भूमि से मिट्टी हटाकर बालू को काटकर तस्करी करते हैं. जिससे ऐतिहासिक टापू के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही सुरौंधा टापू पर बालू माफियाओं ने बंदूक की नोक पर बालू खनन का खेल शुरू किया है. इन माफियाओं स्थानीय लोगों को भी खदेड़ दिया था. जिससे टापू के लोगों के बीच दहशत है. हालांकि इसके दोषी खुद स्थानीय लोग ही थे, जिन्होंने शुरू में बालू माफियाओं को अपने खेत काटने की छूट दी थी. जिसका खामियाजा अब वो खुद भुगत रहे हैं.

बिहटा और कोईलवर थाने में दर्ज होगी एफआईआरः वहीं, इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन पर वर्चस्व स्थापित कर चुके सफेदपोश धनकुबेरों को पहली बार सबसे बड़ी आर्थिक चोट पहुंची है. उन्हें करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन जब्त गाड़ियों की नीलामी कराएगा और गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर उनके मालिक की खोज की जाएगी. छापेमारी के सिलसिले में 83 पोकलेन बरामद होने की एफआईआर बिहटा थाना और 4 पोकलेन गाड़ी बरामद होने की एफआईआर कोईलवर थाने में हुई है. पुलिस के अनुसार पथलौटिया गांव अवैध बालू खनन करने वाले का सोन नद क्षेत्र में सबसे बड़ा कुख्यात अड्डा है. यहां बड़ी संख्या में पोकलेन गाड़ी रखी जाती है.

5 साल पहले गायब हो गई थी जब्त 25 पोकलेनः बता दें कि पांच साल पहले भी कोईलवर के सुरौंधा टापू, बिहटा के पथलौटिया और मनेर के सुअरमरवा में पटना जिला के तत्कालीन एसपी और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 पोकलेन मशीन को जब्त किया गया था. लेकिन कार्रवाई के दूसरे, तीसरे दिन बिहटा पुलिस जब जब्त पोकलेन को लाने गई तो सभी पोकलेन मशीन गायब हो गई थी, जो अब जब्त कर ली गई है.

भोजपुर/बिहटाः अवैध बालू खनन के लिए कुख्यात सोन नदी के तटवर्तीय क्षेत्र बिहटा थाना के पथलौटिया गांव में भोजपुर स्पेशल टास्क फोर्स (Bhojpur Special Task Force Action On Illegal sand Mining) और बिहटा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को दोपहर बाद भोजपुर डीएम राजकुमार (Bhojpur DM Rajkumar) और एसटीएफ के रामाकांत के नेतृत्व में काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस-बलों ने सुरौंधा टापू और पथलौटिया गांव को घेर लिया. इस दौरान 87 पोकलेन मशीन जब्त की गई. इन गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 43 करोड़ आंकी गई है. बालू खनन के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पोकलेन मशीनों की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बिहटा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त

पुलिस को देख भागने लगे बालू तस्करः लगे इस छापेमारी में सहायक खनन निदेशक आनंद प्रकाश कोईलवर और बिहटा के बीडीओ-सीओ, बड़हरा, कोईलवर और बिहटा थाने की पुलिस भी मौजूद थी. सुरौंधा टापू पर भारी संख्या में अचानक सशस्त्र पुलिस बल के पहुंचते ही बालू तस्कर और पोकलेन मशीन ऑपरेटर भागने लगे. उसके बाद पुलिस ने इस दुर्गम क्षेत्र में कई किलोमीटर के क्षेत्र में छिपाकर रखी गई पोकलेन मशीन को जब्त करना शुरू किया. पुलिस जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, बालू के बंकरनुमा टीमों, नहरनुमा जलाशयों, खेतों और बगीचों में खड़ी की गई पोकलेन गाड़ी मिलती गई. चार पोकलेन भोजपुर के कोईलवर और 83 अधिक बिहटा थाने के पथलौटिया गांव में बरामद हुई. भाग रहे कई ऑपरेटरों ने भी पथलौटिया गांव में पोकलेन गाड़ियों को खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें: सारण में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, 11 ट्रक और 6 बाइक के साथ 39 गिरफ्तार

सुरौंधा मे 900 एकड़ में बालू का अवैध खननः सुरौंधा टापू पर बालू माफिया 900 एकड़ सरकारी भूमि से मिट्टी हटाकर बालू को काटकर तस्करी करते हैं. जिससे ऐतिहासिक टापू के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही सुरौंधा टापू पर बालू माफियाओं ने बंदूक की नोक पर बालू खनन का खेल शुरू किया है. इन माफियाओं स्थानीय लोगों को भी खदेड़ दिया था. जिससे टापू के लोगों के बीच दहशत है. हालांकि इसके दोषी खुद स्थानीय लोग ही थे, जिन्होंने शुरू में बालू माफियाओं को अपने खेत काटने की छूट दी थी. जिसका खामियाजा अब वो खुद भुगत रहे हैं.

बिहटा और कोईलवर थाने में दर्ज होगी एफआईआरः वहीं, इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन पर वर्चस्व स्थापित कर चुके सफेदपोश धनकुबेरों को पहली बार सबसे बड़ी आर्थिक चोट पहुंची है. उन्हें करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन जब्त गाड़ियों की नीलामी कराएगा और गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर उनके मालिक की खोज की जाएगी. छापेमारी के सिलसिले में 83 पोकलेन बरामद होने की एफआईआर बिहटा थाना और 4 पोकलेन गाड़ी बरामद होने की एफआईआर कोईलवर थाने में हुई है. पुलिस के अनुसार पथलौटिया गांव अवैध बालू खनन करने वाले का सोन नद क्षेत्र में सबसे बड़ा कुख्यात अड्डा है. यहां बड़ी संख्या में पोकलेन गाड़ी रखी जाती है.

5 साल पहले गायब हो गई थी जब्त 25 पोकलेनः बता दें कि पांच साल पहले भी कोईलवर के सुरौंधा टापू, बिहटा के पथलौटिया और मनेर के सुअरमरवा में पटना जिला के तत्कालीन एसपी और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 पोकलेन मशीन को जब्त किया गया था. लेकिन कार्रवाई के दूसरे, तीसरे दिन बिहटा पुलिस जब जब्त पोकलेन को लाने गई तो सभी पोकलेन मशीन गायब हो गई थी, जो अब जब्त कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.