भोजपुरः जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. बुधवार के शाम में पुलिस ने बड़हरा प्रखंड से 30 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार की शाम में पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी. इसी दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली.
इसे भी पढ़ेंः शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, एक माफिया निकला कोरोना पॉजिटिव
वाहन चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम बड़हरा प्रखंड के अर्न्तगत खवासपुर ओपी पुलिस ने बुधवार के शाम में यात्री शेड के समीप वाहन चेकिंग लगाकर तीन व्यवसाइयों के दो बैगों से 30 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. साथ ही पुलिस ने व्यवसाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनकी दो बाइकों को भी जब्त किया है. बताया जाता है कि ओपी पुलिस ने महुली गंगा पार खवासपुर के तरफ बने यात्री शेड के समीप बुधवार के शाम में वाहन चेकिंग लगाया था. तभी दो बाईक पर तीन लोग समान से भारा बैग लेकर आ रहे थे, पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति को रोककर जब बैग चेक किया तो उसमें से 30 बोतल अंग्रेजी शराब निकली.
भेजा गया जेल
पुलिस ने शराब के साथ तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अपाचे व एक ग्लैमर बाइक को भी जब्त किया. जानकारों की मानें तो जिन शराब व्यवसाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम लक्ष्मण कुमार, सोहेल आलम व तेज नारायण सिंह हैं. तीनों शराब तस्करों पर उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.