भोजपुरः जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर आरा सिविल कोर्ट प्रांगण, पर्यवेक्षण गृह और सीजेएम हाता में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इसके लिए वन विभाग की ओर से फलदार और छायादार वृक्ष उपलब्ध कराए गए थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी और वन विभाग के एडीजे राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया.
लोगों ने लिया संकल्प
साथ ही वहां पहले से लगे वृक्षों की सिंचाई भी की गई. इस अवसर पर सभी ने वृक्ष बढ़ाने, बचाने और पास पड़ोस के वृक्षों की उचित देखरेख का संकल्प लिया.
'पर्यावरण सुरक्षा हमारा दायित्व'
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा हमारा विधिक और संवैधानिक दायित्व है. इसलिए सभी लोगों को अपने इस दायित्व का निर्वहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए. इससे हमें शुद्ध वातावरण मिलता है. साथ ही इन वृक्षों में लगने वाले फल और फूलों से हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति होती है.