भोजपुरः लॉक डाउन में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, और मीडिया कर्मी निरंतर अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना फाइटरों का तरारी प्रखंड स्थित फतेहपुर बाजार की जनता ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं, फ्लैग मार्च पर निकली पुलिस की टीम पर लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया.
कोरोना संक्रमण से दहशजदा लोगों के बीच में विश्वास पैदा करने के लिए शनिवार को फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान तरारी सीओ डा०अभयकांत चौधरी और सिकरहटा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी. इस दौरान स्वागत में खड़े स्थानीय लोगों ने फूल बरसा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके पूर्व फतेहपुर बाजार के समाजसेवी, दीपक सिंह उर्फ भिखारी सिंह पूर्व मुखिया विनोद राम की पहल पर सभी कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया.
कोरोना वारियर्स ने दिया लड़ने का हौसला
पूर्व मुखिया विनोद राम ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, सफाई कर्मचारी, चिकित्सक, मीडिया कर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे हैं. इन कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान प्रदर्शित करना हर एक नागरिक का फर्ज है. अगर ये वारियर्स न होते तो न जाने आम लोगों की हालत क्या होती. वहीं, स्थानीय लोगों से मिले सम्मान को कोरोना वारियर्स ने आभार प्रकट किया है.