भोजपुर: कोइलवर के कर्पूर दियारा गांव में विधान पार्षद रणविजय सिंह के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर सैकड़ों असहाय विधवा औरत और विकलांग लोगों को एकत्रित किया गया और उनके बीच कम्बल का वितरण किया गया.
गरीब-असहाय लोगों में खुशी की लहर
रणविजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत कर बताया कि ये ऐसे गरीब और असहाय लोग हैं. जिनके घर में आय का कोई स्रोत नहीं है. इसलिए ऐसे लोगों को चिह्नित कर एकत्रित किया गया और इनको कम्बल दिया गया. ताकि इस ठंड के मौसम में ये सभी लोग ठंड से बच पाएं. इस मौके पर गरीब-असहाय लोगों में खुशी देखी गई.
कई दिनों से चल रहा कम्बल वितरण कार्यकम्र
इस दौरान रणविजय सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा इस क्षेत्र में कई दिनों से कम्बल वितरण का कार्यकम्र चलाया जा रहा है. साथ में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी की जा रही है. जैसे ही कोरोना वैक्सीन सरकार को उपलब्ध होगी. वैसे ही गरीब और सभी वर्गों के लोगों को वैक्सीन दिया जायगा.