ETV Bharat / state

वीडियो कॉल कर रात में बोली थी पत्नी- 'सब ठीक है.. बस आप आ जाइये', सुबह आई CRPF जवान के मौत की खबर - bhojpur latest news

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp Sukma) में हुई फायरिंग में भोजपुर के रहने वाले (Rajmani Kumar Yadav) की भी मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया है. सीआरपीएफ जवान अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में भोजपुर के मृत CRPF जवान राजमणि के घर में मातम
छत्तीसगढ़ के सुकमा में भोजपुर के मृत CRPF जवान राजमणि के घर में मातम
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:36 PM IST

आरा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लिंगमपल्ली गांव स्थित केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF) के 50वीं बटालियन कैंप में एक जवान ने अपने ही सो रहे साथियों पर गोलियां चला दी. जिसमें चार जवान की मौके पर ही मौत हो गई और तीन जावन घायल हो गए हैं. मरनेवालों में जवानों में भोजपुर जिले के बिहियां प्रखंड अंतर्गत समरदाह गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा स्व. रामजी यादव का पुत्र राजमणि कुमार यादव भी शामिल है. सीआरपीएफ जवान की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया है. बूढ़ी मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, भोजपुरी जिले के चातर गांव के धनंजय सिंह से भी गोली लगने से जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज तेलंगाना के अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सुकमा में रोहतास के मृत CRPF जवान धर्मेंद्र के घर में मातम, गांव में सन्नाटा
अपने बेटे राजमणि यादव की मौत की खबर सुनने के बाद उनकी मां रामारती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. वो रो-रो कर अपने बेटे को पुकार रही है. 'कहवां चल गइलअ ए रजवा' तो वहीं उनकी पत्नी ने जब अपने पति की मरने की खबर सुनी तो उनकी तबियत बिगड़ने लगी. रोते बिलखते राजमणि यादव की पत्नी रिंकी देवी भी अपने पति के मौत के सदमे में है.



वहीं राजमणि यादव की पत्नी रिंकी देवी ने पति की मौत की खबर सुनने के बाद बार-बार पुकार लगा रही है कि 'पियवा अकेले छोड़कर कहवा चल गइल'. वहीं रिंकी देवी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कल रात रविवार को अपने पति (राजमणि यादव) से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. ज्यादा समय तक बात नहीं हो पाई. लेकिन उन छोटी सी कॉल में उन्होंने कहा था कि वो 14 नवंबर को आने वाले है. उन्होंने कहा था कि दीपावली में ही वो आना चाहते थे लेकिन नहीं आ सके. लेकिन 14 नवंबर को जरूर आऊंगा.

'वीडियो कॉल पर उन्होंने बताया था कि अपने मां के लिए बैग भी खरीदा है. बात के दौरान उन्होंने कहा कि ताहरा का चाही तो हम कहनी की हमरा कुछु ना चाही बस तू आ जा. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि 10 बजे के बाद करेंगे, लेकिन रात में मोबाइल ऑफ हो गया और सुबह उनकी मौत की खबर सामने आई.' :- रिंकी देवी, राजमणि यादव की पत्नी

बता दें कि जवान राजमणि कुमार यादव की शादी बक्सर जिले मड़ियां छपरा गांव में रिंकी देवी से 2006 में हुई थी. शादी के बाद ही 2011 में उनकी जॉब CRPF में नौकरी हुई. उनकी पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में ही थी. शादी के बाद राजमणि को दो बेटी और तीन बेटे हैं. सबसे बड़ी बेटी सलोनी और छोटी बेटी का नाम प्रिया है. वहीं प्रिंस, सत्यम और शिवम बेटे हैं. सबसे बड़ी बेटी सलोनी अभी 10 साल की है, उससे छोटी प्रिया 8 साल की.

राजमणि यादव दोनों ही बेटियों को डॉक्टर बनाना चाहते थे. सलोनी और प्रिया ने कहा कि वो अपने पिता के सपनो को पूरा करना चाहती हैं. प्रिया ने बताया कि उनके पिता से कल रविवार को बात नहीं हो पाई थी. लेकिन पहले उनसे बात के दौरान पापा मुझसे बोल रहे थे तुमको क्या चाहिए, मैं बस बोली मुझे कुछ नहीं चाहिए और फिर मां से बात होने लगी. परिवार में चौथे स्थान पर राजमणि कुमार यादव थे. इनके पिता स्व रामजी सिंह यादव बिहार पुलिस में एसआई थे. कुछ समय पहले ही उनका निधन हुआ था.

मृत जवान राजमणि कुमार यादव जगदीशपुर प्रखंड के दुल्हीनजंग बाजार में घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे. मौत की खबर सुनने के बाद पूरा परिवार अपने पैतृक गांव बिहियां प्रखंड के कटैया पंचायत के समरदह गांव आ गए हैं. इस घटना के बाद समूचे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग घर पहुंचकर घर वालों को सांत्वना देने में लगे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp Sukma) में जवान द्वारा की गई फायरिंग में रोहतास के गरुड़ा गांव के रहने वाले जवान धर्मेंद्र कुमार (Jawan की भी मौत हो गई है. जो सुकमा में ही ड्यूटी पर तैनात थे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ (CRPF) कैंप में एक जवान की फायरिंग में 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए. घटना सुकमा जिले के लिंगलपल्ली कैंप में हुई है. बताया जा रहा है कि जानकारी के मुबातिक सीआरपीएफ जवानों के बीच दीपावली की छुट्टियों को लेकर सोमवार को विवाद शुरू हो गया था. इस बीच एक जवान ने अंधाधूंध फायरिंग कर दी जिसमें चार जवानों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : CRPF जवान ने साथी जवानों पर चलाई गोली, 4 की मौत, 3 की हालत गंभीर

आरा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लिंगमपल्ली गांव स्थित केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF) के 50वीं बटालियन कैंप में एक जवान ने अपने ही सो रहे साथियों पर गोलियां चला दी. जिसमें चार जवान की मौके पर ही मौत हो गई और तीन जावन घायल हो गए हैं. मरनेवालों में जवानों में भोजपुर जिले के बिहियां प्रखंड अंतर्गत समरदाह गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा स्व. रामजी यादव का पुत्र राजमणि कुमार यादव भी शामिल है. सीआरपीएफ जवान की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया है. बूढ़ी मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, भोजपुरी जिले के चातर गांव के धनंजय सिंह से भी गोली लगने से जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज तेलंगाना के अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सुकमा में रोहतास के मृत CRPF जवान धर्मेंद्र के घर में मातम, गांव में सन्नाटा
अपने बेटे राजमणि यादव की मौत की खबर सुनने के बाद उनकी मां रामारती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. वो रो-रो कर अपने बेटे को पुकार रही है. 'कहवां चल गइलअ ए रजवा' तो वहीं उनकी पत्नी ने जब अपने पति की मरने की खबर सुनी तो उनकी तबियत बिगड़ने लगी. रोते बिलखते राजमणि यादव की पत्नी रिंकी देवी भी अपने पति के मौत के सदमे में है.



वहीं राजमणि यादव की पत्नी रिंकी देवी ने पति की मौत की खबर सुनने के बाद बार-बार पुकार लगा रही है कि 'पियवा अकेले छोड़कर कहवा चल गइल'. वहीं रिंकी देवी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कल रात रविवार को अपने पति (राजमणि यादव) से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. ज्यादा समय तक बात नहीं हो पाई. लेकिन उन छोटी सी कॉल में उन्होंने कहा था कि वो 14 नवंबर को आने वाले है. उन्होंने कहा था कि दीपावली में ही वो आना चाहते थे लेकिन नहीं आ सके. लेकिन 14 नवंबर को जरूर आऊंगा.

'वीडियो कॉल पर उन्होंने बताया था कि अपने मां के लिए बैग भी खरीदा है. बात के दौरान उन्होंने कहा कि ताहरा का चाही तो हम कहनी की हमरा कुछु ना चाही बस तू आ जा. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि 10 बजे के बाद करेंगे, लेकिन रात में मोबाइल ऑफ हो गया और सुबह उनकी मौत की खबर सामने आई.' :- रिंकी देवी, राजमणि यादव की पत्नी

बता दें कि जवान राजमणि कुमार यादव की शादी बक्सर जिले मड़ियां छपरा गांव में रिंकी देवी से 2006 में हुई थी. शादी के बाद ही 2011 में उनकी जॉब CRPF में नौकरी हुई. उनकी पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में ही थी. शादी के बाद राजमणि को दो बेटी और तीन बेटे हैं. सबसे बड़ी बेटी सलोनी और छोटी बेटी का नाम प्रिया है. वहीं प्रिंस, सत्यम और शिवम बेटे हैं. सबसे बड़ी बेटी सलोनी अभी 10 साल की है, उससे छोटी प्रिया 8 साल की.

राजमणि यादव दोनों ही बेटियों को डॉक्टर बनाना चाहते थे. सलोनी और प्रिया ने कहा कि वो अपने पिता के सपनो को पूरा करना चाहती हैं. प्रिया ने बताया कि उनके पिता से कल रविवार को बात नहीं हो पाई थी. लेकिन पहले उनसे बात के दौरान पापा मुझसे बोल रहे थे तुमको क्या चाहिए, मैं बस बोली मुझे कुछ नहीं चाहिए और फिर मां से बात होने लगी. परिवार में चौथे स्थान पर राजमणि कुमार यादव थे. इनके पिता स्व रामजी सिंह यादव बिहार पुलिस में एसआई थे. कुछ समय पहले ही उनका निधन हुआ था.

मृत जवान राजमणि कुमार यादव जगदीशपुर प्रखंड के दुल्हीनजंग बाजार में घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे. मौत की खबर सुनने के बाद पूरा परिवार अपने पैतृक गांव बिहियां प्रखंड के कटैया पंचायत के समरदह गांव आ गए हैं. इस घटना के बाद समूचे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग घर पहुंचकर घर वालों को सांत्वना देने में लगे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp Sukma) में जवान द्वारा की गई फायरिंग में रोहतास के गरुड़ा गांव के रहने वाले जवान धर्मेंद्र कुमार (Jawan की भी मौत हो गई है. जो सुकमा में ही ड्यूटी पर तैनात थे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ (CRPF) कैंप में एक जवान की फायरिंग में 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए. घटना सुकमा जिले के लिंगलपल्ली कैंप में हुई है. बताया जा रहा है कि जानकारी के मुबातिक सीआरपीएफ जवानों के बीच दीपावली की छुट्टियों को लेकर सोमवार को विवाद शुरू हो गया था. इस बीच एक जवान ने अंधाधूंध फायरिंग कर दी जिसमें चार जवानों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : CRPF जवान ने साथी जवानों पर चलाई गोली, 4 की मौत, 3 की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.