भोजपुर: दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई. दरअसल करीब 1:30 बजे बैंक के अंदर तीन नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ घुस गए और फिल्मी अंदाज में सभी ग्राहकों को एक जगह बंद कर दिया. उसके बाद बैंक में मौजूद कैशियर के पास जा कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए हथियार दिखा कर सारा पैसा लूट लिया. (robbery in bank of baroda cctv footage )
भोजपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट: बैंक के जॉइंट मैनेजर राकेश कुमार गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीन युवकों जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच थी, ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. सबके हाथ मे हथियार था. तीनों लोग अचानक बैंक में घुस गए. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते तब तक ये लोग बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट करने लगे और सभी लोगों को एक जगह बंद कर दिया और कैशियर के पास रखा एक लाख रुपया लूट लिए.
"लूट की घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गए. सबके पास हथियार के अलावे भी अन्य लोहे की सामग्री थी. सभी नकाब लगाए थे और काला रंग का बैग लिए हुए थे."- राकेश कुमार गुप्ता, जॉइंट मैनेजर
जांच में जुटी पुलिस: अपराधियों के जाने के बाद मैनेजर के द्वारा बड़हरा थाना को सूचना दी गयी.मौके पर बड़हरा थाना पुलिस पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है. बैंक लूट की इस घटना में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. हालांकि की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस इसके आधार पर जांच में जुटी है. लेकिन अपराधियों ने अपना मुंह ढक रखा था इसलिए फिलहाल पुलिस बाकी बिंदुओं पर भी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.