भोजपुर: केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया. ये अभियान 31 मार्च 2021 तक चलाया जायेगा.
इसमें भोजपुर सहित बिहार के 8 जिलों का चयन किया गया है. भोजपुर जिला में नशा मुक्त भारत अभियान का उद्घाटन डीएम के द्वारा किया गया. जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सवेरा सामाजिक संस्थान नुक्कड़ नाटक की टीम को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी देकर जागरूकता के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण पर भोजपुर जिला प्रसाशन अलर्ट, स्टेशन पर फिर जांच शुरू
जागरुकता टीम भोजपुर जिला के प्रत्येक अनुमंडल के प्रखंडों में एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार का कार्य करेगी. नाटक का विषय होगा "नशा एक अभिशाप " उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी भोजपुर , उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता भोजपुर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.