भोजपुर: आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर पिछले बुधवार से जाम लगा हुआ है. जाम से वाहन चालक समेत स्थानीय लोग काफी परेशान रहे. बता दें कि जहां आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर पिछले 2 दिनों से जाम लगा हुआ है. वहीं, शुक्रवार को आरा-पटना मुख्य मार्ग पर भी जाम लग गया. एक साथ दो मुख्य सड़कों पर जाम के वजह से यात्री काफी परेशान रहे.
भूखे-प्यासे जाम में फंसे रहे स्कूली छात्र
जाम की वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. नएच 30 पर कायमनगर पुल के पश्चिम से कोइलवर तक तथा कोइलवर से बबुरा रोड में गंगा पुल पार तक छपरा की तरफ जाने वाला भारी वाहनों और ट्रकों की कतार लगी रही. जाम में केवल बड़े वाहन ही नहीं बल्कि ऑटो, स्कूली बस, बाइक, साइकिल समेत पैदल चलने वाले भी घंटों फंसे रहे. जाम में फंसे स्कूली छात्र घंटों भूखे-प्यासे तरपते दिखे.
आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर जाम
बता दें कि गंगा नदी पर बने आरा-छपरा पुल पर पिछले 36 घंटे से जाम लगा हुआ है. जाम में बालू लदे सैकड़ों बड़े वाहन फंसे हुए हैं. लोगों का स़ड़क मार्ग से छपरा और पटना से पिछले 36 घंटों से संपर्क कटा हुआ है. हांलांकि पटना जाने वाले लोग सहार-अरवल होकर गुजर रहे हैं. जाम से शहर पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. हालांकि जाम को खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ वरीय अधिकारी भी खुद से लगे हुए है. जिला प्रशासन ने लोगों से संयम और सहयोग करने की अपील की है.