ETV Bharat / state

Kunwar Singh Vijayotsav: अमित शाह की मौजूदगी में बिहार में आज टूटेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड - बिहार में एक साथ लहराएगा 75 हजार तिरंगा

आज जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (Babu Veer Kunwar Singh birth anniversary) के मौके पर बीजेपी एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान (Record of hoisting one lakh tricolor flag) बनाएगी. फिलहाल, 50 हजार झंडा एक साथ फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है. पढ़ें पूरी खबर..

dd
dd
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:11 AM IST

भोजपुर: आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. शाह आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आज आरा के जगदीशपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 57 हजार 500 ध्वज फहराने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के नाम है.

ये भी पढ़ें: 'जगदीशपुर में हाथ में तिरंगा लिए जुटेगा राष्ट्रवादियों का हुजूम, एक साथ लहराएंगे 75 हजार राष्‍ट्रध्‍वज'

जगदीशपुर के पास दुलौर में मुख्‍य कार्यक्रम: बिहार के आरा-मोहनियां रोड पर जगदीशपुर से दो किलोमीटर दूर दुलौर गांव में विजयोत्सव का मुख्‍य कार्यक्रम होगा. स्वतंत्रता आंदोलन की पहली लड़ाई के योद्धा वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस समारोह में प्रत्येक आने वाले लोगों को राष्ट्रीय ध्वज दिया जाएगा, जिसके लिए 50 काउंटर बनाए गए हैं. बिहार के 14 जिलों से समारोह में 2 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है.

विजयोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी : करीब साढ़े तीन लाख वर्गफीट में तैयार किए गए विशाल पंडाल में आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. धूप की वजह से आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पंडाल बनाए जा रहे है. कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में लोग जुटेंगे. इसे देखते हुए वहां लगभग 10 हजार गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. माना जा रहा है कि इस आयोजन के जरिए भाजपा अपने शक्ति प्रदर्शन भी कर रही है. हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल हालांकि इसे नकारते हैं.

डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह एक पूरी तरह गैर राजनीतिक आयोजन है. आयोजन स्थल पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं, तो उसकी वजह बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे सपूतों का योगदान है. ऐसे नायकों को पूरे देश में सम्मान मिलना चाहिए और ऐसा तभी होगा जब उनके बारे में केवल बिहार के लोग ही नहीं देश व दुनियां के लोग जानें.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में अश्विनी चौबे का जनसंवाद कार्यक्रम, बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में शामिल होने का लोगों को दिया न्योता

विजयोत्सव में बना मंच : उन्होंने कहा कि दुलौर (जगदीशपुर) मैदान में आयोजित इस समारोह में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी लोगों को तिरंगा सौंपने की तैयारी है, इसके लिए 50 काउंटर बनाए गए हैं. 23 अप्रैल यानी आज विजयोत्सव में बना मंच भी बाबू वीर कुंवर सिंह के किले को दर्शाएगा.

कार्यक्रम में अमित शाह क्यों? : गृह मंत्री अमित शाह के बुलाए जाने के लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जो लड़ाई वीर कुंवर सिंह ने 1857 में प्रारंभ की थी और अंग्रेजों को इस इलाके से भगाने का काम किया था और उसी भारत को पूर्ण रूप देने का काम 5 अगस्त 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया जब धारा 370 समाप्त कर पूरे देश में एक कानून कर दिया. एक तरह से जो लड़ाई बाबू वीर कुंवर सिंह ने प्रारंभ की थी उस लड़ाई का पटाक्षेप प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने किया. यही कारण है कि इस समारोह में गृह मंत्री की उपस्थिति जरूरी थी.

ये भी पढ़ें - 80 साल की उम्र में की थी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत, थर थर कांपते थे फिरंगी, जानिए वीर कुंवर सिंह की कहानी

बिहार तोड़ेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड: उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच अखंड भारत की रही है. उन्होंने तिरंगा फहराने की योजना के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह समारोह प्रत्येक नागरिक का है जो राष्ट्रीय ध्वज पर विश्वास करते है. यहां 23 अप्रैल यानी शनिवार के दिन देश प्रेम का एक मिसाल दिखेगा. उन्होंने कहा कि उस दिन 75 हजार से ज्यादा तिरंगा इस समारोह में फहराएंगे, इस दिन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस की टीम भी उपस्थित रहेगी. वैसे भाजपा के सूत्रों का कहना है कि उस दिन यहां एक लाख से ज्यादा तिरंगा फहराने की योजना है. उन्होंने कहा कि पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है.

भाजपा के अध्यक्ष कहते हैं कि आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए शौचालय, पॉर्किंग, पेयजल, चिकित्सा सहित सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है. आजादी अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले इस विजयोत्सव कार्यक्रम के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में आने वाली पीढ़ी को बताना है. स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को समाज के सामने लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जिन्हें गुमनामी में रखा गया है. बाबू कुंवर सिंह ने दमनकारी अंग्रेजों की सेना को सात बार धूल चटाई और बाद में ऐसी मृत्यु को वरण किया जो उनके कृतित्व की निशानी बन गई.

ये भी पढ़ें: बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आयेंगे गृहमंत्री अमित शाह, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम करेंगे शिरकत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. शाह आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आज आरा के जगदीशपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 57 हजार 500 ध्वज फहराने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के नाम है.

ये भी पढ़ें: 'जगदीशपुर में हाथ में तिरंगा लिए जुटेगा राष्ट्रवादियों का हुजूम, एक साथ लहराएंगे 75 हजार राष्‍ट्रध्‍वज'

जगदीशपुर के पास दुलौर में मुख्‍य कार्यक्रम: बिहार के आरा-मोहनियां रोड पर जगदीशपुर से दो किलोमीटर दूर दुलौर गांव में विजयोत्सव का मुख्‍य कार्यक्रम होगा. स्वतंत्रता आंदोलन की पहली लड़ाई के योद्धा वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस समारोह में प्रत्येक आने वाले लोगों को राष्ट्रीय ध्वज दिया जाएगा, जिसके लिए 50 काउंटर बनाए गए हैं. बिहार के 14 जिलों से समारोह में 2 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है.

विजयोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी : करीब साढ़े तीन लाख वर्गफीट में तैयार किए गए विशाल पंडाल में आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. धूप की वजह से आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पंडाल बनाए जा रहे है. कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में लोग जुटेंगे. इसे देखते हुए वहां लगभग 10 हजार गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. माना जा रहा है कि इस आयोजन के जरिए भाजपा अपने शक्ति प्रदर्शन भी कर रही है. हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल हालांकि इसे नकारते हैं.

डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह एक पूरी तरह गैर राजनीतिक आयोजन है. आयोजन स्थल पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं, तो उसकी वजह बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे सपूतों का योगदान है. ऐसे नायकों को पूरे देश में सम्मान मिलना चाहिए और ऐसा तभी होगा जब उनके बारे में केवल बिहार के लोग ही नहीं देश व दुनियां के लोग जानें.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में अश्विनी चौबे का जनसंवाद कार्यक्रम, बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में शामिल होने का लोगों को दिया न्योता

विजयोत्सव में बना मंच : उन्होंने कहा कि दुलौर (जगदीशपुर) मैदान में आयोजित इस समारोह में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी लोगों को तिरंगा सौंपने की तैयारी है, इसके लिए 50 काउंटर बनाए गए हैं. 23 अप्रैल यानी आज विजयोत्सव में बना मंच भी बाबू वीर कुंवर सिंह के किले को दर्शाएगा.

कार्यक्रम में अमित शाह क्यों? : गृह मंत्री अमित शाह के बुलाए जाने के लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जो लड़ाई वीर कुंवर सिंह ने 1857 में प्रारंभ की थी और अंग्रेजों को इस इलाके से भगाने का काम किया था और उसी भारत को पूर्ण रूप देने का काम 5 अगस्त 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया जब धारा 370 समाप्त कर पूरे देश में एक कानून कर दिया. एक तरह से जो लड़ाई बाबू वीर कुंवर सिंह ने प्रारंभ की थी उस लड़ाई का पटाक्षेप प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने किया. यही कारण है कि इस समारोह में गृह मंत्री की उपस्थिति जरूरी थी.

ये भी पढ़ें - 80 साल की उम्र में की थी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत, थर थर कांपते थे फिरंगी, जानिए वीर कुंवर सिंह की कहानी

बिहार तोड़ेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड: उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच अखंड भारत की रही है. उन्होंने तिरंगा फहराने की योजना के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह समारोह प्रत्येक नागरिक का है जो राष्ट्रीय ध्वज पर विश्वास करते है. यहां 23 अप्रैल यानी शनिवार के दिन देश प्रेम का एक मिसाल दिखेगा. उन्होंने कहा कि उस दिन 75 हजार से ज्यादा तिरंगा इस समारोह में फहराएंगे, इस दिन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस की टीम भी उपस्थित रहेगी. वैसे भाजपा के सूत्रों का कहना है कि उस दिन यहां एक लाख से ज्यादा तिरंगा फहराने की योजना है. उन्होंने कहा कि पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है.

भाजपा के अध्यक्ष कहते हैं कि आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए शौचालय, पॉर्किंग, पेयजल, चिकित्सा सहित सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है. आजादी अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले इस विजयोत्सव कार्यक्रम के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में आने वाली पीढ़ी को बताना है. स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को समाज के सामने लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जिन्हें गुमनामी में रखा गया है. बाबू कुंवर सिंह ने दमनकारी अंग्रेजों की सेना को सात बार धूल चटाई और बाद में ऐसी मृत्यु को वरण किया जो उनके कृतित्व की निशानी बन गई.

ये भी पढ़ें: बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आयेंगे गृहमंत्री अमित शाह, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम करेंगे शिरकत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.