भोजपुर: जिले के अगिआंव बाजार थाने की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल अगिआंव बाजार थाने को सूचना मिली थी कि तेलाढ़ गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर शनिवार देर रात पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची.
पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया. वहीं, थोड़ी देर बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिरासत में लिए गए 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत कई लोगों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा. पुलिस की पिटाई के कारण बुजुर्ग श्रीनिवास की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा- मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई
वहीं, पीरो डीएसपी ने इस बाबत कहा कि बुजुर्ग की मौत पिटाई की वजह से नहीं हुई है. बल्कि श्रीनिवास की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. वहीं, घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों ने अगिआंव-कोआथ मार्ग को जाम कर दिया है. वहीं, पुलिस जाम छुड़ाने के लिए परिजनों को समझाने में लगी हुई है.