ETV Bharat / state

भोजपुर: निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, 21 लाख मतदाता करंगे मतदान - कोविड-19 के दौरान विधानसभा चुनाव

जिले में पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट मोड में है. जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है. इस वर्ष कोविड-19 के दौरान 21 लाख मतदाता मतदान करेंगे.

administration alert for assembly election 2020
चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 10:09 AM IST

भोजपुर: जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार पर ब्रेक लग गई है. जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है. जिले में 28 अक्टूबर को 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

चुनाव के लिए प्रशासन तैयार
जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि भोजपुर जिला प्रसाशन शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरे तरीके से तैयार किया है. जिले में 21 लाख मतदाता 98 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 85 पुरुष प्रत्यासी है, जबकि 13 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 11 लाख 86 हजार पुरुष मतदाता और 9 लाख 72 हजार महिला मतदाता है.

14 हजार 692 पोलिंग अधिकारी तैनात
जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 14 हजार 692 पोलिंग अधिकारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए गए है. इसके अलावा 11 हजार 472 पुलिस जवान बूथों की सुरक्षा करेंगे. ईवीएम मशीन को सुरक्षित ले जाने के लिए 1100 को जिम्मेदारी दी गई है. जिले में सातों विधानसभा के लिए 3 हजार 50 बूथ को तैयार किया गया है, जिसमें 488 बूथ सवेंदनशील चुने गए है.

पीपीई किट पहनाकर मतदान
कोरोना काल में देश में पहला चुनाव होने जा रहा है. प्रत्येक बूथ पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. इस दौरान यदि मतदाता का 104 डिग्री से ज्यादा टेम्प्रेचर होने पर, उन्हें 15 मिनट रोककर दोबारा टेम्प्रेचर नापा जाएगा. यदि तब तक भी तपमान कम नहीं हुआ तो, उन्हें वोटिंग के अंतिम समय शाम के 5 से 6 बजे के बीच मतदान कराया जाएगा. वहीं कोविड-19 के मरीज के लिए बूथ ओर लगे कर्मचारी पीपीई किट पहनाकर मतदान कराएंगे.

भोजपुर: जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार पर ब्रेक लग गई है. जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है. जिले में 28 अक्टूबर को 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

चुनाव के लिए प्रशासन तैयार
जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि भोजपुर जिला प्रसाशन शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरे तरीके से तैयार किया है. जिले में 21 लाख मतदाता 98 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 85 पुरुष प्रत्यासी है, जबकि 13 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 11 लाख 86 हजार पुरुष मतदाता और 9 लाख 72 हजार महिला मतदाता है.

14 हजार 692 पोलिंग अधिकारी तैनात
जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 14 हजार 692 पोलिंग अधिकारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए गए है. इसके अलावा 11 हजार 472 पुलिस जवान बूथों की सुरक्षा करेंगे. ईवीएम मशीन को सुरक्षित ले जाने के लिए 1100 को जिम्मेदारी दी गई है. जिले में सातों विधानसभा के लिए 3 हजार 50 बूथ को तैयार किया गया है, जिसमें 488 बूथ सवेंदनशील चुने गए है.

पीपीई किट पहनाकर मतदान
कोरोना काल में देश में पहला चुनाव होने जा रहा है. प्रत्येक बूथ पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. इस दौरान यदि मतदाता का 104 डिग्री से ज्यादा टेम्प्रेचर होने पर, उन्हें 15 मिनट रोककर दोबारा टेम्प्रेचर नापा जाएगा. यदि तब तक भी तपमान कम नहीं हुआ तो, उन्हें वोटिंग के अंतिम समय शाम के 5 से 6 बजे के बीच मतदान कराया जाएगा. वहीं कोविड-19 के मरीज के लिए बूथ ओर लगे कर्मचारी पीपीई किट पहनाकर मतदान कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.