भोजपुरः बिहार सरकार ने एसटेट की परीक्षा रद्द कर दी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खुलकर इसका विरोध कर रहा है. मंगलवार को बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोद जताया है. जिले के पीरो प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने तख्ती लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विरोध किया.
भोजपुर जिले के पीरो में राज्य सरकार की तरफ से एसटेट परीक्षा रद्द करने के विरोध में एबीवीपी आंदोलन चला रहा है. मंगलवार को राज्यव्यापी धरना के तहत प्रखंड के लहठान में नगर इकाई पीरो की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें रोहित सिंह, रूपम सिंह, सुशांत सिंह, पवन सिंह, राजन राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मनमाना तरीका अपना रही सरकार
बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ एबीवीपी ने नाराजगी जताई है. संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान समय में नौकरियों का महत्व सभी जानते हैं. सरकार ने बिना किसी ठोस कारण के मनमाने तरीके से परीक्षा को रद्द कर दिया. जिला कार्यसमिति सदस्य प्रकाश सिंह बजरंगी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह नें कहा कि परीक्षा को रद्द किया जाना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.