ETV Bharat / state

फरार मुखिया ने अधिकारी के सामने किया नॉमिनेशन, पुलिस को नहीं लगी खबर - etv news

मंजू देवी ने 26 अक्टूबर को गड़हनी प्रखंड के इचरी पंचायत की मुखिया पद के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन करा लिया. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज है. पढ़ें पूरी खबर...

Manju Devi
मंजू देवी
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:48 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले के आयर थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी और भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रही मुखिया मंजू देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी के सामने नॉमिनेशन (Nomination For Panchayat Election) कर चलती बनीं. प्रशासन मूक दर्शक बनकर देखता रहा और आरोपी मुखिया का नॉमिनेशन फाइल हो गया.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में JDU पर फिर भारी पड़ सकता है शिक्षकों का मुद्दा, NDA ने कहा-'शिक्षकों की परेशानी तो हम ही दूर करेंगे'

मंजू देवी ने 26 अक्टूबर को गड़हनी प्रखंड के इचरी पंचायत के मुखिया पद के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन करा लिया. बाद में उनका नॉमिनेशन भी स्वीकार कर लिया गया. अब क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस को चुनाव प्रचार की जानकारी मिली तो मुखिया प्रत्‍याशी की सरगर्मी से खोज शुरू की गई. पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन द्वारा किए गए जांच में चौदहवीं और पंचम वित्त आयोग की राशि से किये गए कार्य में घोर अनियमितता पाई गई थी. इस मामले में कई अधिकारी और मुखिया मंजू देवी के खिलाफ 14 जुलाई 2021 को जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा के आदेश पर बीडीओ ने आयर थाना में केस दर्ज करवाया था. इसके बाद से ही मुखिया मंजू देवी फरार चल रही हैं.

आयर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भास्कर ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद गिरफ्तारी संभव हो सकेगी. वर्तमान में मंजू देवी को गिरफ्तार नहीं करने के पीछे जांच की अधूरी प्रक्रिया है.

यह भी पढ़ें- 'उपचुनाव क्षेत्र में डंटे मंत्रियों और विधायकों को हटाए EC'.. 5 सदस्यीय RJD की टीम ने की शिकायत

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले के आयर थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी और भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रही मुखिया मंजू देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी के सामने नॉमिनेशन (Nomination For Panchayat Election) कर चलती बनीं. प्रशासन मूक दर्शक बनकर देखता रहा और आरोपी मुखिया का नॉमिनेशन फाइल हो गया.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में JDU पर फिर भारी पड़ सकता है शिक्षकों का मुद्दा, NDA ने कहा-'शिक्षकों की परेशानी तो हम ही दूर करेंगे'

मंजू देवी ने 26 अक्टूबर को गड़हनी प्रखंड के इचरी पंचायत के मुखिया पद के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन करा लिया. बाद में उनका नॉमिनेशन भी स्वीकार कर लिया गया. अब क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस को चुनाव प्रचार की जानकारी मिली तो मुखिया प्रत्‍याशी की सरगर्मी से खोज शुरू की गई. पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन द्वारा किए गए जांच में चौदहवीं और पंचम वित्त आयोग की राशि से किये गए कार्य में घोर अनियमितता पाई गई थी. इस मामले में कई अधिकारी और मुखिया मंजू देवी के खिलाफ 14 जुलाई 2021 को जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा के आदेश पर बीडीओ ने आयर थाना में केस दर्ज करवाया था. इसके बाद से ही मुखिया मंजू देवी फरार चल रही हैं.

आयर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भास्कर ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद गिरफ्तारी संभव हो सकेगी. वर्तमान में मंजू देवी को गिरफ्तार नहीं करने के पीछे जांच की अधूरी प्रक्रिया है.

यह भी पढ़ें- 'उपचुनाव क्षेत्र में डंटे मंत्रियों और विधायकों को हटाए EC'.. 5 सदस्यीय RJD की टीम ने की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.