भोजपुर: जिले में एक सड़क दुर्घटना में करीब 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मामला जिले के पिरो थाना क्षेत्र के बचरी फॉल के पास की है. बताया जा रहा है कि सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के धारीडीह गांव के लोग बस बुक कर गुप्ताधाम भगवान का दर्शन करने गए थे. सोमवार की देर शाम सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में यह सड़क हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार पिरो थाना क्षेत्र के बचरी फॉल के पास सड़क के ऊपर बने बैरियर से बस टकरा गई. जिससे बस की छत पर बैठे करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए. 6 घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं कुछ लोगों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- बिहार में शतक लागने के करीब पेट्रोल और डीजल, आम जनता परेशान तो सियासत 'तेज'
घायलों की हालत खतरे से बाहर
पीड़ितों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव से एक बस गुप्ताधाम गई थी. जिसमें गांव के कई लोग थे. उस समय यह बैरियर नहीं लगा था. वहीं वापस आने के क्रम में बैरियर लग चुका था. जिसका अंदाजा बस चालक को नहीं था. जिससे बस दुर्घनाग्रस्त हो गई. हालांकि सभी घायलों की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.