भोजपुर: जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के पुरानी हरिपुर गांव के चौसठवा बालू घाट पर पोकलेन मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
मशीन का बुकेट शरीर पर गिरने से मौत
व्यक्ति के सहकर्मी ने घटना के संबंध में बताया कि चौसठवा बालू घाट पर पोकलेन मशीन बिगड़ गई थी. जिसको लेकर उन्हें बुलाया गया था. बिगड़े पोकलेन मशीन को बनाने के दौरान मशीन के बुकेट में प्रेशर अचानक बढ़ गया. जिसके कारण वa सीधा इनके शरीर पर गिर पड़ा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घर में कोहराम
हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. जहां परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक अजय कुमार शर्मा पीरो थाना क्षेत्र के नोनार गांव के रहने वाले थे. उनकी उम्र 40 वर्ष थी. वे 10 सालों से दूसरे राज्य में रहकर काम कर रहे थे. वर्तमान में वे लगभग डेढ़ महीने से वो पटना में देवेंद्र एक्यूमेंट कंपनी में पोकलेन के सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित थे.