भोजपुर: जिले के कुल्हड़िया में एक दर्जन बदमाशों ने एक युवक को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक ने बताया कि दहशत फैलाने के नीयत से बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की. जख्मी युवक की पहचान कुल्हड़िया निवासी शिवनाथ सिंह के बेटे शुभम के रुप में हुई है. शुभम को इलाज के लिए कोइलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
मारपीट और फायरिंग की आवाज सुन कर इकट्ठा हुए लोग
मिली जानकारी के अनुसार शुभम अपने पिता के साथ बाइक से कुल्हड़िया मुखिया से मिलकर वापस घर लौट रहा था. इसी बीच गांव के पास कुछ युवकों ने बाइक रोकने का इशारा किया. बाइक रोकते ही 10 से 12 युवक जुट गए और शुभम के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट और फायरिंग की आवाज सुन कर ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. लोगों की भीड़ जुटती देख सभी युवक भाग निकले.
युवक की हालत चिंताजनक
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने घायल शुभम के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों के पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.