भोजपुर(बड़हरा): प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनीछापरा बड़हरा में गुरुवार को पांचवे दिन 80 फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड-19 का टीका दिया गया. फ्रंटलाइन वर्करों में 44 आशा कार्यकर्ता, 9 आंगनबाड़ी सेविका, 11 एएनएम, 4 मामता, 4 सफाईकर्मी के साथ 8 स्वास्थकर्मी को कोविड-19 का टीका दिया गया.
![बड़हरा सीएचसी में दिया गया कोरोना टीका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ara-02-onthefifthday80frontlineworkersweregiventhekovid19vaccine-photo-bhc10096_23012021191904_2301f_1611409744_740.jpg)
डॉक्टर्स के देखरेख में हुआ टीकाकरण
टीकाकरण कार्य अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ अश्विनी कुमार, जीएनएम ज्योति प्रभा एनएम श्वेता कुमारी जीएनएम सुनील कुमार बीएचडब्ल्यू नागेंद्र कुमार सिंह बीएमसी यूनिसेफ अनिल कुमार सिंह बीसीएम रामविलास पंडित के देख रेख में किया गया. बताया गया कि सीएचसी मनीछापरा बड़हरा में अब तक कुल 300 स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता, ममता, सफाईकर्मी व आंगनबाड़ी को टीका लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर रद्द किए जा रहे विमानों से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में रखा गया
आधे घंटे तक सभी लाभार्थियों को अवलोकन कक्ष में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. टीका लगने के बाद सभी कर्मी ने दैनिक कार्यों का निष्पादन किया.