ETV Bharat / state

भोजपुर में गोलीबारी में 2 लोग घायल, गंभीर हालत में एक पटना रेफर - Firing in Bhojpur

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र और बिहिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी (Firing in Bhojpur) के दौरान 2 लोग घायल हो गए. एक घायल का इलाज आरा में चल रहा है, जबकि दूसरे को पटना रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

crime in Bhojpur
crime in Bhojpur
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 3:14 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में गोलीबारी की दो घटनाओं में दो लोग घायल (2 Person Injured During Firing In Bhojpur) हो गये. पहली घटना जगदीशपुर थाना इलाके की है, जिसमें एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक को पटना रेफर किया गया है. वहीं बिहिया थाना क्षेत्र में एक अन्य घटना में बारात के दौरान एक बुजुर्ग को गोली लग गई. बुजुर्ग का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- हत्या के दोषी 85 वर्षीय बुजुर्ग को आजीवन कारावास की सजा, आरा सिविल कोर्ट का फैसला

जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना बिम्बा गांव की है. स्थानीय बिम्बा निवासी संजीवन राम का पुत्र मंतोष कुमार गांव में ही अपने एक परिचित के यहां से गृह प्रवेश का भोज खाकर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने मंतोष को गोली मार दी. गोलीबारी में वह घायल हो गया.

मंतोष कुमार को घायल अवस्था में इलाज के लिए आरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर जगदीशपुर पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस के अनुसार अभी ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बदमाशों ने मंतोष को गोली क्यों मारी.

वहीं बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बुजुर्ग को गोली लग गई. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार देर शाम बारात लगाने के दौरान शादी समारोह में आये लोग जमकर फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान पास शादी में आये एक बुजुर्ग को कमर में गोली लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.


आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की स्थिति नाजुक बनी हुई है. कमर में लगी गोली लीवर में जाकर फंस गई, जिस कारण काफी मात्रा में खून बह गया है.
घायल बुजुर्ग की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के रहने वाले मोहन सिंह के पुत्र चंद्रमणि सिंह उर्फ भिखारी सिंह (65) के रूप में की गई है. चंद्रमणि सिंह के भतीजे अजीत सिंह ने बताया कि वे आमंत्रण पर शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जब दरवाजे पर बारात आई तो समधी मिलन के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान उन्हें गोली लग गई.

ये भी पढ़ें-कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में गोलीबारी की दो घटनाओं में दो लोग घायल (2 Person Injured During Firing In Bhojpur) हो गये. पहली घटना जगदीशपुर थाना इलाके की है, जिसमें एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक को पटना रेफर किया गया है. वहीं बिहिया थाना क्षेत्र में एक अन्य घटना में बारात के दौरान एक बुजुर्ग को गोली लग गई. बुजुर्ग का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- हत्या के दोषी 85 वर्षीय बुजुर्ग को आजीवन कारावास की सजा, आरा सिविल कोर्ट का फैसला

जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना बिम्बा गांव की है. स्थानीय बिम्बा निवासी संजीवन राम का पुत्र मंतोष कुमार गांव में ही अपने एक परिचित के यहां से गृह प्रवेश का भोज खाकर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने मंतोष को गोली मार दी. गोलीबारी में वह घायल हो गया.

मंतोष कुमार को घायल अवस्था में इलाज के लिए आरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर जगदीशपुर पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस के अनुसार अभी ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बदमाशों ने मंतोष को गोली क्यों मारी.

वहीं बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बुजुर्ग को गोली लग गई. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार देर शाम बारात लगाने के दौरान शादी समारोह में आये लोग जमकर फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान पास शादी में आये एक बुजुर्ग को कमर में गोली लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.


आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की स्थिति नाजुक बनी हुई है. कमर में लगी गोली लीवर में जाकर फंस गई, जिस कारण काफी मात्रा में खून बह गया है.
घायल बुजुर्ग की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के रहने वाले मोहन सिंह के पुत्र चंद्रमणि सिंह उर्फ भिखारी सिंह (65) के रूप में की गई है. चंद्रमणि सिंह के भतीजे अजीत सिंह ने बताया कि वे आमंत्रण पर शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जब दरवाजे पर बारात आई तो समधी मिलन के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान उन्हें गोली लग गई.

ये भी पढ़ें-कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.