भोजपुर: जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना की जांच की प्रक्रिया चल रही है. अस्पताल प्रशासन की कोशिश है कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच की जाए. पीएचसी कोइलवर में जांच शिविर लगा कर कोरोना जांच किया गया, जिसमें से 18 लोग कोरोना पॉजिटिव गए हैं.
ये भी पढ़ें :अभिनेता अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश कोरोना पॉजिटिव
कोईलवर प्रखंड में कुल 135 लोगों की हुई जांच
जिले के कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शिविर में अबतक कुल 135 लोगों की जांच की जा चुकी है. 135 में से 18 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट के द्वारा की गई है. वहीं 117 लोगों का आरटीपीसीआर किया गया. इसी जांच के दौरान कोइलवर प्रखंड के 135 में से 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक ही दिन में 18 कोरोना मरीज मिलने से प्रखंड के लोग डरे सहमे हैं. सभी मरीजों का दावा है कि उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया है.
संक्रमितों को काढ़ा और पांच प्रकार की दवा उपलब्ध कराई गई
बीसीएम गगनदेव राम ने बताया कि कोरोना संक्रमित आये व्यक्तियों को काढ़ा और पांच प्रकार का दवा का किट उपलब्ध कराया है. इधर, एक साथ 18 लोगों का कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने पर पीएचसी में हड़कम्प मच गया. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.