भोजपुर: जल जीवन हरियाली के लिए तथा नशामुक्ति, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर निर्धारित प्रखंड स्तरीय संचालन समिति, कोईलवर की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भोजपुर उप समाहर्ता भूमि-सुधार मुकेश कुमार ने की. बैठक का आयोजन मनरेगा भवन कोईलवर में किया गया. इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कोईलवर वीर बहादुर पाठक ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए.
19 जनवरी को बिहार सरकार की आयोजित मानव श्रंखला के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि विद्यालयों के कक्षा 5 से उपर के ही विद्यार्थियों को शामिल किया जाना है. मानव शृंखला में जीविका समूह, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, कृषि समन्वयक, सलाहकार, मनरेगा से जुड़े कर्मी, श्रमिक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित मुखिया,पंचायत समिति, वार्ड सदस्यों के सहयोग से आमलोगों की भागीदारी होगी.
मानव शृंखला का मुख्य रुट देवी मंदिर परेव पुल के पूर्वी छोर से शुरु होकर कायमनगर से पश्चिम रिलायंस पेट्रोल पंप तक है, जिसकी कुल दूरी 13 किलोमीटर है. इसके लिए एक सौ मीटर पर दल नायक, एक किलोमीटर पर नायक और पांच किलोमीटर पर निदेशानुसार सेक्टर इंचार्ज और रुट इंचार्ज की नियुक्ति की जानी है जो तैयारी में है.
8 किलोमीटर की मानव श्रंखला
इसके अतिरिक्त कोईलवर कपिल देव चौक से राजापुर 8 किलोमीटर के लिए सब रुट पर मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है. इसके लिए दो दिनों में सारी तैयारी पूरी कर लेनी है. बैठक में प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी, अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनीता कुमारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जीविका, जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षा विभाग के बीआरपी, सीआरसीसी, कोईलवर उप प्रमुख ललन कुमार, सुशील कुमार, पैक्स अध्यक्ष नरबीर पुर सहित कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रहे.