ETV Bharat / state

भागलपुर में स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - Youth Shot Dead in Bhagalpur

भागलपुर में युवक की हत्या (Youth Murdered in Bhagalpur) कर दी गई. नाथनगर ललमटिया चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 10:55 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर नाथनगर ललमटिया चौक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Bhagalpur) कर दी गई है. घायल की पहचान खगड़िया जिले के लक्षमिनिया निवासी बंदेलाल यादव के पुत्र राजेश कुमार रूप में हुई है. घटनास्थल पर भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने स्थिति का जायजा लिया. मौके से मृतक की स्कूटी और खोखा बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या की है. तफ्तीश जारी है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम

गोली मारे जाने की खबर सुनकर आनन-फानन में परिजन पहुंचे. उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक राजेश कुमार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी अपने जीजा रमण कुमार यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करता था.

हाल ही में उसने ग्रेजुएशन पार्ट वन में एडमिशन कराया था. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पत्रकारों से बात कर उन्होंने कहा कि मौके से मृतक की स्कूटी और खोखा बरामद किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें - सारण में सेल्समैन को गोली मारकर रुपये और मोबाइल छिनतई

यह भी पढ़ें - Crime in Buxar: अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: बिहार के भागलपुर नाथनगर ललमटिया चौक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Bhagalpur) कर दी गई है. घायल की पहचान खगड़िया जिले के लक्षमिनिया निवासी बंदेलाल यादव के पुत्र राजेश कुमार रूप में हुई है. घटनास्थल पर भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने स्थिति का जायजा लिया. मौके से मृतक की स्कूटी और खोखा बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या की है. तफ्तीश जारी है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम

गोली मारे जाने की खबर सुनकर आनन-फानन में परिजन पहुंचे. उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक राजेश कुमार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी अपने जीजा रमण कुमार यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करता था.

हाल ही में उसने ग्रेजुएशन पार्ट वन में एडमिशन कराया था. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पत्रकारों से बात कर उन्होंने कहा कि मौके से मृतक की स्कूटी और खोखा बरामद किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें - सारण में सेल्समैन को गोली मारकर रुपये और मोबाइल छिनतई

यह भी पढ़ें - Crime in Buxar: अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 28, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.