ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: बीवी के आशिक को घर बुलाकर पति ने लगाया ठिकाने, पुलिस के सामने पत्नी ने उगले राज

नवगछिया में हत्या का मामला पुलिस ने उजागर कर दिया. दरअसल, एक महिला का युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब पति लुधियाना से कमाकर उसका पति घर लौटा तो पड़ोसियों ने बीवी की करतूत उजागर कर दी. उसने अपने बीवी के आशिक को ठिकाने लगाने के लिए बीवी को ही चारा बनाया. उसे धमकाकर प्रेमी को घर बुलवाया और फिर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 5:05 PM IST

नवगछिया : भागलपुर के नवगछिया में नीतीश नाम के शख्स की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई थी. परबत्ता थाना स्थित आरोपी की पत्नी नीतीश कुमार नाम के शख्स से प्रेम करती थी. उसका पति लुधियाना में रहकर कमाता था. इसी दौरान एक साल पहले महिला की नजर नीतीश से चार हुई. नीतीश घर आने जाने लगा. स्थानीय लोगों ने भी उसके घर आने को संदेह भरे नजरों से देखते थे. जब महिला का पति घर लौटा तो उसे दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चला.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: ''मैं मर जाऊंगा तो लोगों को डराऊंगा'' सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्रिकेटर ने कर ली खुदकुशी

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या: पति को अपनी पत्नी की करतूत पता चलते ही उसने उसके प्रेमी को घर बुलाने का दबाव बनाया. जब महिला नहीं मानी तो उसे धमकी देने लगा. आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उसे जान से मारने की धमकी देकर नीतीश को घर पर बुलाया. उसके पति ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर नीतीश की हत्या की साजिश रची थी. होली के अगले दिन 9 मार्च को उसे घर पर फोन करवाकर जबरदस्ती बुलवाया और पहले से प्लान करके आए उसके पति ने नीतीश पर डंडों की बरसात कर दी. घर की दीवारों पर खून के छींटे थे. सांइटिफिक जांच में भी ये बात प्रमाणित हो गई.

पुलिस की सख्ती से खुला हत्याकांड का राज: आरोपी और उसके दोस्त ने शव को केले के खेत में ठिकाने लगा दिया. जब पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. मृतक के पिता ने महिला और उसके पति पर हत्या का आरोप लगाकर मर्डर करने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शुरू में छानबीन की. लेकिन जैसे ही दोनों ने मिलकर पुलिस को घुमाने का प्रयास किया तो महिला पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ किया. थोड़ी ही देर में आरोपी की पत्नी ने पूरा मामला उजागर कर दिया.

साइंटिफिक जांच में मिली कामयाबी: आरोपी और उसका दोस्त हत्या वाले दिन से ही फरार हैं. इस मामले में पुलिस ने जल्द ही खुलासा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पुलिस ने महिला के बयान और साक्ष्य के आधार पर हत्या कांड की जगह की भी तस्दीक कर लिया. जिस लाठी से नीतीश को पीटा गया था उसे भी बरामद कर लिया. पूरी जांच साइंटिफिक थी इसलिए पुलिस को कम समय में ही सफलता मिल गई.

''परवत्ता थाना के जगतपुर एक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी. शव को पुलिस ने 9 मार्च को केला के खेत से बरामद किया था. मृतक की पहचान जगतपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई थी. हत्या की प्राथमिकी मृतक के पिता के बयान पर परवत्ता थाना में दर्ज की गई थी. जिसमें दिवाकर यादव व उसकी पत्नी को नामजद किया गया था. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटना स्थल पर व दिवाकर यादव के घर पहुंच कर मामले की जांच किया. दिवाकर यादव के घर पर जगह जगह नीतीश कुमार के खून के छींटे बरामद हुए हैं.''- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया

नवगछिया : भागलपुर के नवगछिया में नीतीश नाम के शख्स की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई थी. परबत्ता थाना स्थित आरोपी की पत्नी नीतीश कुमार नाम के शख्स से प्रेम करती थी. उसका पति लुधियाना में रहकर कमाता था. इसी दौरान एक साल पहले महिला की नजर नीतीश से चार हुई. नीतीश घर आने जाने लगा. स्थानीय लोगों ने भी उसके घर आने को संदेह भरे नजरों से देखते थे. जब महिला का पति घर लौटा तो उसे दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चला.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: ''मैं मर जाऊंगा तो लोगों को डराऊंगा'' सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्रिकेटर ने कर ली खुदकुशी

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या: पति को अपनी पत्नी की करतूत पता चलते ही उसने उसके प्रेमी को घर बुलाने का दबाव बनाया. जब महिला नहीं मानी तो उसे धमकी देने लगा. आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उसे जान से मारने की धमकी देकर नीतीश को घर पर बुलाया. उसके पति ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर नीतीश की हत्या की साजिश रची थी. होली के अगले दिन 9 मार्च को उसे घर पर फोन करवाकर जबरदस्ती बुलवाया और पहले से प्लान करके आए उसके पति ने नीतीश पर डंडों की बरसात कर दी. घर की दीवारों पर खून के छींटे थे. सांइटिफिक जांच में भी ये बात प्रमाणित हो गई.

पुलिस की सख्ती से खुला हत्याकांड का राज: आरोपी और उसके दोस्त ने शव को केले के खेत में ठिकाने लगा दिया. जब पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. मृतक के पिता ने महिला और उसके पति पर हत्या का आरोप लगाकर मर्डर करने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शुरू में छानबीन की. लेकिन जैसे ही दोनों ने मिलकर पुलिस को घुमाने का प्रयास किया तो महिला पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ किया. थोड़ी ही देर में आरोपी की पत्नी ने पूरा मामला उजागर कर दिया.

साइंटिफिक जांच में मिली कामयाबी: आरोपी और उसका दोस्त हत्या वाले दिन से ही फरार हैं. इस मामले में पुलिस ने जल्द ही खुलासा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पुलिस ने महिला के बयान और साक्ष्य के आधार पर हत्या कांड की जगह की भी तस्दीक कर लिया. जिस लाठी से नीतीश को पीटा गया था उसे भी बरामद कर लिया. पूरी जांच साइंटिफिक थी इसलिए पुलिस को कम समय में ही सफलता मिल गई.

''परवत्ता थाना के जगतपुर एक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी. शव को पुलिस ने 9 मार्च को केला के खेत से बरामद किया था. मृतक की पहचान जगतपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई थी. हत्या की प्राथमिकी मृतक के पिता के बयान पर परवत्ता थाना में दर्ज की गई थी. जिसमें दिवाकर यादव व उसकी पत्नी को नामजद किया गया था. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटना स्थल पर व दिवाकर यादव के घर पहुंच कर मामले की जांच किया. दिवाकर यादव के घर पर जगह जगह नीतीश कुमार के खून के छींटे बरामद हुए हैं.''- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.