ETV Bharat / state

भागलपुर में पुलिस पिटाई से युवक की मौत, FIR कराने गए परिजनों से भी की मारपीट - जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल

भागलपुर मे एक युवक की पुलिस पिटाई से मौत (Youth Die Due To Police Beating In Bhagalpur) हो गई. इतना ही नहीं परिजनों ने जब मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास गए तो उनकी पिटाई कर दी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिवार वाले पुलिस के आला अधिकारियों से मामले में न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस पिटाई से युवक की मौत
पुलिस पिटाई से युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:38 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुलिस पिटाई से मौत का मामला सामने आया है. मुंगेर जिला के खड़कपुर के बड़गामा हरपुर गांव के रहने वाले घायल कुंदन कुमार यादव की पुलिस पिटाई से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के पिता का कहना है कि कुंदन छठ पर्व को लेकर अपने ननिहाल से वापस लौट रहा था. तभी पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई

ये भी पढे़ं- सारण में मृतक सिंकदर के परिजन से मिले सुशील मोदी, बोले- 'जो भी दोषी होंगे, उनको बख्शा नहीं जाएगा'

'मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. खड़गपुर के पास आबकारी विभाग के द्वारा शराब को लेकर जांच की जा रही थी. इसी क्रम में बाइक थोड़ी आगे बढ़ गई जिस पर पुलिस वाले ने कुंदन के सिर पर राइफल के कुंदे से प्रहार कर दिया. की पिटाई से वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.' - मृतक कुंदन कुमार यादव के पिता

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप : परिजनों का आरोप है कि यहां पर पुलिस के द्वारा केस नहीं लिया गया और मामले को लेकर जब परिवार वालों की ओर से दबाव बनाया गया तब पुलिस वालों ने परिवार वालों की पिटाई कर दी. मृतक के घरवालों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. केस लिखवाने को लेकर जब परिवार वालों की ओर से दबाव बनाया गया तब पुलिस वालों ने परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद मृतक के पिता पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुलिस पिटाई से मौत का मामला सामने आया है. मुंगेर जिला के खड़कपुर के बड़गामा हरपुर गांव के रहने वाले घायल कुंदन कुमार यादव की पुलिस पिटाई से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के पिता का कहना है कि कुंदन छठ पर्व को लेकर अपने ननिहाल से वापस लौट रहा था. तभी पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई

ये भी पढे़ं- सारण में मृतक सिंकदर के परिजन से मिले सुशील मोदी, बोले- 'जो भी दोषी होंगे, उनको बख्शा नहीं जाएगा'

'मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. खड़गपुर के पास आबकारी विभाग के द्वारा शराब को लेकर जांच की जा रही थी. इसी क्रम में बाइक थोड़ी आगे बढ़ गई जिस पर पुलिस वाले ने कुंदन के सिर पर राइफल के कुंदे से प्रहार कर दिया. की पिटाई से वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.' - मृतक कुंदन कुमार यादव के पिता

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप : परिजनों का आरोप है कि यहां पर पुलिस के द्वारा केस नहीं लिया गया और मामले को लेकर जब परिवार वालों की ओर से दबाव बनाया गया तब पुलिस वालों ने परिवार वालों की पिटाई कर दी. मृतक के घरवालों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. केस लिखवाने को लेकर जब परिवार वालों की ओर से दबाव बनाया गया तब पुलिस वालों ने परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद मृतक के पिता पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.