ETV Bharat / state

केरोसीन लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचा युवक, छिड़कर आत्महत्या का किया प्रयास - attempted suicide

सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक केरोसीन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया है.

देखें ये रिपोर्ट
देखें ये रिपोर्ट
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:41 PM IST

भागलपुर: सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल अधिकारी के दफ्तर के सामने जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. युवक ने अपने ऊपर केरोसीन तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया.

पकड़ा गया युवक
पकड़ा गया युवक

आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की पहचान शाहकुंड के रहने वाले धर्मराज शर्मा के रूप में हुई है. धरमराज अपने साथ एक बोतल केरोसीन और माचिस लेकर आया था. उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाने के बारे में पहले ही अनुमंडल अधिकारी को सूचना दे दी थी. इस आधार पर अनुमंडल अधिकारी ने मौके पर पुलिस बल की तैनाती करवाई थी. हालांकि, युवक मौका देख अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रवेश कर गया और तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उनके हाथ से माचिस और केरोसीन तेल का बोतल छीन लिया.

जमीन विवाद के चलते उठाया ये कदम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहकुंड प्रखंड के हरपुर पंचायत के हरपुर गांव के रहने वाले मनोज शर्मा, धर्मराज शर्मा और अमरेंद्र शर्मा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उस जमीन पर अमरिंदर शर्मा दीवार बना रहा था. इस निर्माण के बाद मनोज शर्मा और धर्मराज सिंह का रास्ता बंद हो जाता. विवादित जमीन की कई बार माफी भी कराई गई.

देखें ये रिपोर्ट

वहीं, मनोज शर्मा और धर्मराज शर्मा उस माफी को भ्रामक बता रहे हैं और अनुमंडल अधिकारी से उक्त जमीन पर 144 लगाने की मांग कर रहे हैं. वे न्यायालय में जाने की बात कर रहे हैं. इस बाबत धर्मराज ने जमीन पर 144 लगाने की मांग को लेकर कई बार अनुमंडल अधिकारी से मिलना चाहा लेकिन अनुमंडल अधिकारी नही मिले जिससे तंग आकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.

मनोज शर्मा, धर्मराज सिंह के पिता
मनोज शर्मा, धर्मराज सिंह के पिता

पिता ने दी ये जानकारी
धर्मराज सिंह के पिता मनोज शर्मा ने कहा कि बीते जनवरी माह में विवादित जमीन का अंचलाधिकारी के निर्देश पर मापी कराया गया, जो भ्रामक है. उस जमीन पर हमने कई बार अनुमंडल अधिकारी से 144 लगाने का मांग की. हम लोग न्यायालय में जाएंगे. लेकिन इस पर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए पुत्र ने आत्महत्या का प्रयास किया.

पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस ने की गिरफ्तारी

कोविड की धारा के तहत होगी कार्रवाई
अंचल अधिकारी सोनू भगत ने कहा कि मुझे अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक लड़का उनके कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास करने वाला है, सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद आत्मदाह का प्रयास कर रहे युवक को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि कोई बिना इजाजत के कंटेनमेंट जोन में कोई प्रवेश नहीं कर सकता है. युवक ने इसका उल्लंघन किया और भीड़ जमा की. इस आधार पर उसके ऊपर कोविड-19 धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी. 144 लगाने को लेकर जो इन्होंने बात कही है उस पर कानूनी प्रक्रिया चालू है, जो नियमानुसार कार्रवाई होगी. वो की जाएगी.

भागलपुर: सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल अधिकारी के दफ्तर के सामने जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. युवक ने अपने ऊपर केरोसीन तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया.

पकड़ा गया युवक
पकड़ा गया युवक

आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की पहचान शाहकुंड के रहने वाले धर्मराज शर्मा के रूप में हुई है. धरमराज अपने साथ एक बोतल केरोसीन और माचिस लेकर आया था. उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाने के बारे में पहले ही अनुमंडल अधिकारी को सूचना दे दी थी. इस आधार पर अनुमंडल अधिकारी ने मौके पर पुलिस बल की तैनाती करवाई थी. हालांकि, युवक मौका देख अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रवेश कर गया और तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उनके हाथ से माचिस और केरोसीन तेल का बोतल छीन लिया.

जमीन विवाद के चलते उठाया ये कदम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहकुंड प्रखंड के हरपुर पंचायत के हरपुर गांव के रहने वाले मनोज शर्मा, धर्मराज शर्मा और अमरेंद्र शर्मा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उस जमीन पर अमरिंदर शर्मा दीवार बना रहा था. इस निर्माण के बाद मनोज शर्मा और धर्मराज सिंह का रास्ता बंद हो जाता. विवादित जमीन की कई बार माफी भी कराई गई.

देखें ये रिपोर्ट

वहीं, मनोज शर्मा और धर्मराज शर्मा उस माफी को भ्रामक बता रहे हैं और अनुमंडल अधिकारी से उक्त जमीन पर 144 लगाने की मांग कर रहे हैं. वे न्यायालय में जाने की बात कर रहे हैं. इस बाबत धर्मराज ने जमीन पर 144 लगाने की मांग को लेकर कई बार अनुमंडल अधिकारी से मिलना चाहा लेकिन अनुमंडल अधिकारी नही मिले जिससे तंग आकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.

मनोज शर्मा, धर्मराज सिंह के पिता
मनोज शर्मा, धर्मराज सिंह के पिता

पिता ने दी ये जानकारी
धर्मराज सिंह के पिता मनोज शर्मा ने कहा कि बीते जनवरी माह में विवादित जमीन का अंचलाधिकारी के निर्देश पर मापी कराया गया, जो भ्रामक है. उस जमीन पर हमने कई बार अनुमंडल अधिकारी से 144 लगाने का मांग की. हम लोग न्यायालय में जाएंगे. लेकिन इस पर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए पुत्र ने आत्महत्या का प्रयास किया.

पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस ने की गिरफ्तारी

कोविड की धारा के तहत होगी कार्रवाई
अंचल अधिकारी सोनू भगत ने कहा कि मुझे अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक लड़का उनके कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास करने वाला है, सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद आत्मदाह का प्रयास कर रहे युवक को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि कोई बिना इजाजत के कंटेनमेंट जोन में कोई प्रवेश नहीं कर सकता है. युवक ने इसका उल्लंघन किया और भीड़ जमा की. इस आधार पर उसके ऊपर कोविड-19 धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी. 144 लगाने को लेकर जो इन्होंने बात कही है उस पर कानूनी प्रक्रिया चालू है, जो नियमानुसार कार्रवाई होगी. वो की जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.