भागलपुर(सुल्तानगंज): जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कुम्हार गली में बैखोफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पीड़ित को सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलाके में दहशत
मृतक की पहचान वार्ड नंबर-1 निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह का 28 वर्षीय पुत्र प्रेमजीत कुमार के रूप में हुई है. बदमाशों ने उसके सिर में दो गोली मारी थी. दिनदहाड़े हुए गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जल्द ही अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा. उधर युवक की हत्या से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. गांव में मातम पसरा हुआ है.