ETV Bharat / state

'मिड डे मील' में मिला कीड़ा तो हेडमास्टर बोले- 'चावल का बड़ा दाना है, खा लो' - Worm In Mid Day Meal At Bhagalpur

भागलपुर में सरकारी विद्यालय के मिड डे मील (Worm Found In Mid day Meal At Bhagalpur) में कीड़ा खिला दिया गया है. बच्चों ने जब इसके खिलाफ आवाज उठायी, तब हेडमास्टर ने कहा कि चावल का लंबा दाना है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में बच्चों को पिल्लू खिलाया
भागलपुर में बच्चों को पिल्लू खिलाया
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 10:30 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 10:40 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मिड डे मील में कीड़ा (Worm In Mid Day Meal At Bhagalpur) मिला है. सबौर प्रखंड के रजनन्दीपुर के मध्य विद्यालय में मिड डे मील में कीड़ा मिलने के बाद बच्चों ने हेडमास्टर को शिकायत की. उसके बावजूद हेडमास्टर ने कहा कि कीड़ा नहीं बड़े चावल का दाना है. जानकारी मिलने के बाद मिड डे मील की गुणवत्ता में कमी आने को लेकर कई क्षेत्रों के स्कूल में अभिभावक आंदोलित हैं.

भागलपुर में मिड डे मील में कीड़ा

यह भी पढ़ेंः शिक्षिका ने 5 वर्षीय छात्रा को 30 सेकेंड में मारे 10 थप्पड़, Video Viral

बच्चों को मिड डे मील में कीड़ा खिलाया: दरअसल भागलपुर के सरकारी विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता में कमी के बाद वहां आसपास के कई क्षेत्रों के स्कूल में अभिभावक आंदोलन करते दिखे हैं. वहीं कई विद्यालयों के बच्चों को मिड डे मील के जहरीले खाने खाकर बीमार भी हुए हैं. जिसके बाद यहां विद्यालय प्रशासन के खिलाफ भागलपुर में चार दिनों से खाने में कीड़ा निकलने से आंदोलन किया जा रहा है.

बच्चों ने बताया कि जब इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की तब भी उन्होंने कोई भी संज्ञान नहीं लिया. उसके बाद बच्चों ने बताया कि जब अपनी थाली के खिचड़ी में कीड़ों को दिखाया तब प्रधानाध्यापक ने कहा यह चावल का लंबा दाना है. इसके बाद जबरन बच्चों को खिलाया गया.

यह भी पढ़ेंः गोपालगंजः स्कूल के रात्रि प्रहरी ने मिडडे मील का चावल चोरी कर बेचा, VIDEO VIRAL

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मिड डे मील में कीड़ा (Worm In Mid Day Meal At Bhagalpur) मिला है. सबौर प्रखंड के रजनन्दीपुर के मध्य विद्यालय में मिड डे मील में कीड़ा मिलने के बाद बच्चों ने हेडमास्टर को शिकायत की. उसके बावजूद हेडमास्टर ने कहा कि कीड़ा नहीं बड़े चावल का दाना है. जानकारी मिलने के बाद मिड डे मील की गुणवत्ता में कमी आने को लेकर कई क्षेत्रों के स्कूल में अभिभावक आंदोलित हैं.

भागलपुर में मिड डे मील में कीड़ा

यह भी पढ़ेंः शिक्षिका ने 5 वर्षीय छात्रा को 30 सेकेंड में मारे 10 थप्पड़, Video Viral

बच्चों को मिड डे मील में कीड़ा खिलाया: दरअसल भागलपुर के सरकारी विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता में कमी के बाद वहां आसपास के कई क्षेत्रों के स्कूल में अभिभावक आंदोलन करते दिखे हैं. वहीं कई विद्यालयों के बच्चों को मिड डे मील के जहरीले खाने खाकर बीमार भी हुए हैं. जिसके बाद यहां विद्यालय प्रशासन के खिलाफ भागलपुर में चार दिनों से खाने में कीड़ा निकलने से आंदोलन किया जा रहा है.

बच्चों ने बताया कि जब इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की तब भी उन्होंने कोई भी संज्ञान नहीं लिया. उसके बाद बच्चों ने बताया कि जब अपनी थाली के खिचड़ी में कीड़ों को दिखाया तब प्रधानाध्यापक ने कहा यह चावल का लंबा दाना है. इसके बाद जबरन बच्चों को खिलाया गया.

यह भी पढ़ेंः गोपालगंजः स्कूल के रात्रि प्रहरी ने मिडडे मील का चावल चोरी कर बेचा, VIDEO VIRAL

Last Updated : Dec 11, 2022, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.