भागलपुर: जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने जेठ और ससुर पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले के जांच-पड़ताल में जुट गयी.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता की रहने वाली रोमिता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. महिला की मौत की जानकारी मिलने पर उसके मायके वाले पहुंचे. मृतका के भाई का आरोप है कि उसके जेठ अशोक मंडल और ससुर सुदामा मंडल ने मेरी बहन को अकेले पाकर गला घोंटकर हत्या की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में पीएमसीएच, 70 डॉक्टर्स, 57 नर्स संक्रमित, 2 की स्थिति गंभीर
“परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के संदर्भ में परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.” -मनी पासवान, थानाध्यक्ष