ETV Bharat / state

भागलपुर में बाजार से घर लौट रही थी महिला, बीच सड़क पर बदमाशों ने मारी गोली - जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या

भागलपुर में गोलीबारी (Firing in Bhagalpur) की घटना हुई है. अपराधियों ने एक महिला को बीच सड़क पर गोली मार दी. इससे महिला की मौत हो गई. सड़क पर जा रही महिला पर अपराधियों ने दनादन गोलियां दाग दी. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या
जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 11:39 AM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद हो गए हैं. शहर में सरेराह गोलीबारी की घटना सामने आई है. बीच सड़क पर एक महिला को अपराधियों ने गोली मार दी. जमीन विवाद में महिला को गोली मारकर हत्या (Woman shot dead in land dispute in Bhagalpur) कर दी गई. गोली लगने से महिला की मौत हो गई है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि भरे बाजार बीच सड़क पर महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर चलते बनें. यह घटना जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव की है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Bhagalpur : पिता के नाजायज संबंध से नाराज होकर बेटे ने चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

अपराधियों ने बीच सड़क पर मचाया ताडंवः हबीबपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में रानी देवी नाम की महिला को अपराधियों ने गोलियों का शिकार बना दिया. दरअसल, रानी देवी जब बाजार से घर लौट रही तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. अपराधियों ने महिला के सिर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद परिजन घायल अवस्था में उठाकर महिला को सदर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जमीन विवाद के कारण गोली मारने की बात सामने आई है.

जमीन विवाद को लेकर दिया गया घटना को अंजामः मृतक के पुत्र का कहना है कि गांव के ही उचित यादव से उसके चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर उसकी मां की आज उचित यादव के साला और उचित यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे घटना के बाद हबीबपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद हो गए हैं. शहर में सरेराह गोलीबारी की घटना सामने आई है. बीच सड़क पर एक महिला को अपराधियों ने गोली मार दी. जमीन विवाद में महिला को गोली मारकर हत्या (Woman shot dead in land dispute in Bhagalpur) कर दी गई. गोली लगने से महिला की मौत हो गई है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि भरे बाजार बीच सड़क पर महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर चलते बनें. यह घटना जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव की है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Bhagalpur : पिता के नाजायज संबंध से नाराज होकर बेटे ने चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

अपराधियों ने बीच सड़क पर मचाया ताडंवः हबीबपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में रानी देवी नाम की महिला को अपराधियों ने गोलियों का शिकार बना दिया. दरअसल, रानी देवी जब बाजार से घर लौट रही तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. अपराधियों ने महिला के सिर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद परिजन घायल अवस्था में उठाकर महिला को सदर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जमीन विवाद के कारण गोली मारने की बात सामने आई है.

जमीन विवाद को लेकर दिया गया घटना को अंजामः मृतक के पुत्र का कहना है कि गांव के ही उचित यादव से उसके चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर उसकी मां की आज उचित यादव के साला और उचित यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे घटना के बाद हबीबपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.