ETV Bharat / state

बोले नाथनगर के मतदाता- जाति नहीं विकास रखता है मायने, जो करेगा काम उसे ही जाएगा वोट

जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मी मंडल की जीत एक खास जाति के वोट पर निर्भर है. रजिया खातून की स्थिति भी यही रहेगी. लेकिन मतदाता जाति से ज्यादा विकास की बात को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं.

वोट डालते मतदाता
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 3:30 PM IST

भागलपुरः नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. यहां खास बात यह है कि वोटरों ने वोट कटवा के रूप में चुनावी समर में आए प्रत्याशियों से अपने आप को किनारे कर लिया है. यहां महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.

जातियों के चक्रव्यू को तोड़ रहे मतदाता
चुनाव के पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि मतदाता जाति आधार मतदान करेंगे. लेकिन चुनाव वाले इलाकों में जब वोटरों से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि विकास के मुद्दे पर मतदान कर जातियों के चक्रव्यूह को तोड़ दिया गया है. वैसे यह बात साफ है कि नाथनगर विधानसभा में जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मी मंडल और राजद के प्रत्याशी रजिया खातून के बीच सीधा मुकाबला है.

bhagalpur
मतदाता

'जो विकास करेगा उसी को दे रहे वोट'
जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मी मंडल की जीत में एक खास जाति का वोट निर्भर करेगा. रजिया खातून की स्थिति भी यही रहेगी. लेकिन मतदाता जाति से ज्यादा विकास की बात को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं. मतदाता पूरे उत्साह से कह रह हैं कि जो उनके लिए कुछ करेगा, उनको ही वोट कर रहे हैं.

bhagalpur
मतदाता

'विकास को ध्यान में रखकर डाला वोट'
झुरखुरिया मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे अजय कुमार ने बताया कि वे मतदान करना अपना अधिकार समझते हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए जाति मायने नहीं रखती, विकास मायने रखता है. विकास को ध्यान में रखकर अपना वोट डाला है. वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है.

वोट डालते मतदाता

'अच्छा शासक चुनने के लिए करती हूं मतदान'
वहीं, बैंकर्स निक्की भारती ने वोट डालने के बाद कहा कि वोट वह हमेशा अच्छा शासक और अच्छा नेता चुनने के लिए डालती हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास होना चाहिए. कुछ अच्छी स्कीम सरकार उनके लिए लाए. उन्होंने कहा कि बैंककर्मी होने के नाते अभी जो बैंक को मर्ज किया जा रहा है उन्हें रोका जाए. उन्होंने कहा कि यदि अच्छे नेता चुने जाएंगे और सदन में जाएंगे तो हमारी बात को ऊपर तक पहुंचाएंगे.

भागलपुरः नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. यहां खास बात यह है कि वोटरों ने वोट कटवा के रूप में चुनावी समर में आए प्रत्याशियों से अपने आप को किनारे कर लिया है. यहां महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.

जातियों के चक्रव्यू को तोड़ रहे मतदाता
चुनाव के पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि मतदाता जाति आधार मतदान करेंगे. लेकिन चुनाव वाले इलाकों में जब वोटरों से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि विकास के मुद्दे पर मतदान कर जातियों के चक्रव्यूह को तोड़ दिया गया है. वैसे यह बात साफ है कि नाथनगर विधानसभा में जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मी मंडल और राजद के प्रत्याशी रजिया खातून के बीच सीधा मुकाबला है.

bhagalpur
मतदाता

'जो विकास करेगा उसी को दे रहे वोट'
जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मी मंडल की जीत में एक खास जाति का वोट निर्भर करेगा. रजिया खातून की स्थिति भी यही रहेगी. लेकिन मतदाता जाति से ज्यादा विकास की बात को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं. मतदाता पूरे उत्साह से कह रह हैं कि जो उनके लिए कुछ करेगा, उनको ही वोट कर रहे हैं.

bhagalpur
मतदाता

'विकास को ध्यान में रखकर डाला वोट'
झुरखुरिया मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे अजय कुमार ने बताया कि वे मतदान करना अपना अधिकार समझते हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए जाति मायने नहीं रखती, विकास मायने रखता है. विकास को ध्यान में रखकर अपना वोट डाला है. वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है.

वोट डालते मतदाता

'अच्छा शासक चुनने के लिए करती हूं मतदान'
वहीं, बैंकर्स निक्की भारती ने वोट डालने के बाद कहा कि वोट वह हमेशा अच्छा शासक और अच्छा नेता चुनने के लिए डालती हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास होना चाहिए. कुछ अच्छी स्कीम सरकार उनके लिए लाए. उन्होंने कहा कि बैंककर्मी होने के नाते अभी जो बैंक को मर्ज किया जा रहा है उन्हें रोका जाए. उन्होंने कहा कि यदि अच्छे नेता चुने जाएंगे और सदन में जाएंगे तो हमारी बात को ऊपर तक पहुंचाएंगे.

Intro:नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है ,यहां खास बात यह है कि वोटर ने वोट कटवा के रूप में चुनाव समर में आए प्रत्याशियों से अपने को किनारा रखा है ,यहां महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है । चुनाव के पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि मतदान जाति आधार मतदान करेंगे ।लेकिन चुनाव वाले इलाकों में जब वोटरों को टटोला तो यह सामने आया कि विकास के मुद्दे पर मतदान कर जातियों के चक्रव्यू को नाथनगर विधानसभा के मतदाता ने तोड़ दिया है। वैसे यह बात साफ है कि नाथनगर विधानसभा में जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मी मंडल और राजद के प्रत्याशी रजिया खातून के बीच सीधा मुकाबला है ।

दोनों की जीत में जाति अहम भूमिका निभाएगी ।

लक्ष्मी मंडल की जीत में एक खास जाति के वोट पर उनका परिणाम निर्भर करेगा । रजिया खातून यही स्थिति रहेगी ।

बहर हाल वोटर जाति से ज्यादा विकास की बात को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं ।

विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पूरे उत्साह में अपने इलाके की बात कर रहा है और जो उनके लिए कुछ करेगा वह उनको वोट कर रहे हैं ,यह बातें नाथनगर विधानसभा के मतदाता बोल रहे हैं ।


Body:झुरखुरिया मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे अजय कुमार ने बताया कि वे मतदान करना अपना अधिकार समझता है ।.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए मतदान करने पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि उनके लिए जाति मायने नहीं रखता है विकास मायने रखता है और विकास को ध्यान में रखकर अपना वोट डाला है और वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है ।

वोट डालने के बाद रानी कुमारी ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास हुआ है । वह 2 साल से लगातार वोट कर रही है , वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है जो नेता उनके क्षेत्र में विकास करते हैं उन्हें वह वोट डालती है ।


बैंकर्स निक्की भारती ने वोट डालने के बाद कहा कि वोट वह हमेशा अच्छे शासक और अच्छे नेता चुनने के लिए डालती है । उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास होना चाहिए ,कुछ अच्छा स्कीम सरकार उनके लिए लाए । उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी होने के नाते अभी जो बैंक को मर्ज किया जा रहा है उन्हें रोका जाए । उन्होंने कहा कि यदि अच्छे नेता चुने जाएंगे और सदन में जाएंगे तो बैंकर्स के पक्ष को ऊपर तक पहुंचाएंगे । उन्होंने अपने क्षेत्र के बारे में बताया कि रोड बनाया गया था ,जिसकी क्वालिटी अच्छी नहीं थी जिस वजह से टूट गया है , उन्हें ठीक किया जाए ।


Conclusion:visual
byte - अजय कुमार ( मतदाता )
byte - रजनी कुमारी ( मतदाता )
byte - निक्की भारती ( मतदाता )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.