भागलपुरः नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. यहां खास बात यह है कि वोटरों ने वोट कटवा के रूप में चुनावी समर में आए प्रत्याशियों से अपने आप को किनारे कर लिया है. यहां महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
जातियों के चक्रव्यू को तोड़ रहे मतदाता
चुनाव के पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि मतदाता जाति आधार मतदान करेंगे. लेकिन चुनाव वाले इलाकों में जब वोटरों से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि विकास के मुद्दे पर मतदान कर जातियों के चक्रव्यूह को तोड़ दिया गया है. वैसे यह बात साफ है कि नाथनगर विधानसभा में जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मी मंडल और राजद के प्रत्याशी रजिया खातून के बीच सीधा मुकाबला है.
'जो विकास करेगा उसी को दे रहे वोट'
जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मी मंडल की जीत में एक खास जाति का वोट निर्भर करेगा. रजिया खातून की स्थिति भी यही रहेगी. लेकिन मतदाता जाति से ज्यादा विकास की बात को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं. मतदाता पूरे उत्साह से कह रह हैं कि जो उनके लिए कुछ करेगा, उनको ही वोट कर रहे हैं.
'विकास को ध्यान में रखकर डाला वोट'
झुरखुरिया मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे अजय कुमार ने बताया कि वे मतदान करना अपना अधिकार समझते हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए जाति मायने नहीं रखती, विकास मायने रखता है. विकास को ध्यान में रखकर अपना वोट डाला है. वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है.
'अच्छा शासक चुनने के लिए करती हूं मतदान'
वहीं, बैंकर्स निक्की भारती ने वोट डालने के बाद कहा कि वोट वह हमेशा अच्छा शासक और अच्छा नेता चुनने के लिए डालती हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास होना चाहिए. कुछ अच्छी स्कीम सरकार उनके लिए लाए. उन्होंने कहा कि बैंककर्मी होने के नाते अभी जो बैंक को मर्ज किया जा रहा है उन्हें रोका जाए. उन्होंने कहा कि यदि अच्छे नेता चुने जाएंगे और सदन में जाएंगे तो हमारी बात को ऊपर तक पहुंचाएंगे.