भागलपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद के माध्यम से बिहार के सभी इलाकों में जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार के 15 सालों में किए गए कामों का ब्यौरा दिया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोगों तक उनके किए गए विकास के कामों को पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी.
महिला कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
भागलपुर जिले के भी कई इलाकों में कार्यकर्ताओं ने निश्चय संवाद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ महिला कार्यकर्ताओं की भूमिका भी काफी ज्यादा बढ़ चढ़कर दिखी. जिले के जब्बार चक में जेडीयू नेता नौशाबा खान के नेतृत्व में भारी संख्या में सीएम नीतीश कुमार को सुना.
"लोगों तक मुख्यमंत्री के 15 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को पहुंचाकर वोट मांगना है."
-डॉ. विजय कुमार सिंह, जेडीयू जिला अध्यक्ष
जनता तक पहुंच बनाने के जुटी पार्टियां
निश्चय संवाद सुनने के लिए जेडीयू के जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व मेयर कहकशां परवीन, नाथ नगर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जनता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए जोर शोर से जुट गई हैं.
वर्चुअल चुनाव के पक्ष में नहीं विपक्ष
कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव होना तय है. चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी करके इसके संकेत दे दिए हैं. सभी पार्टियां वर्चुअल रैली कर रही हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ भी वर्चुअल तरीके से बैठक की जा रही है. विपक्ष वर्चुअल चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. अब देखना होगा कि चुनाव आयोग का फैसला क्या होगा.