भागलपुरः बिहार पुलिस के अवैध वसूली के किस्से तो आप ने खूब सुने होंगे. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, वो बड़ा ही दिलचस्प है. जहां गांव वालों ने पुलिस वालों की ऐसी खबर ली की उनके पसीने छूट गए, खाकी वर्दी का धौंस जमाने वालों को ग्रमीणों से माफी तक मांगनी पड़ी. मामला भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र (Sanhola Police Station) स्थित कमालपुर गांव का है. दरअसल बांका जिले की धनकुंड थाना पुलिस (Banka Police Illegal Recovery In Bhagalpur) वाहन चेंकिग के दौरान वसूली करते-करते भागलपुर पहुंच गई. लेकिन इन्हें अपनी सीमा से बाहर आने का अहसास तब हुआ, जब ग्रामीणों ने इन्हें घेर लिया.
ये भी पढ़ेंः Video: बेतिया में बालू लदे ट्रैक्टर ड्राइवर से अवैध वसूली का खेल, थाने के सामने ले रहे 'खाकी TAX'
ग्रमिणों ने पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ाः भागलपुर के ग्रामीणों को जब पता चला कि ये पुलिसकर्मी सन्हौला थाना क्षेत्र के नहीं बल्कि बांका जिले के धनकुंड थाने के कर्मी हैं, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़कर बंधक बना लिया. साथ ही गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया. इतना ही नहीं कमालपुर गांव के लोगों ने वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया. इस वीडियो साफ देखा जा सकता है कि पुलिस पदाधिकारी और जवान अपनी गलती पर लोगों से माफी मांग रहे हैं. इसके बाद भी गांव वाले इन पुलिसकर्मियों को बख्शने के लिए तैयार नहीं हैं, काफी देर तक आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक होती रही.
क्या है गांव वालों का कहना? बता दें कि कमालपुर गांव से सन्हौला थाने की दूरी करीब एक किलोमीटर है. कमालपुर के ग्रामीणों का कहना है कि बांका जिले के धनकुंड थाने की पुलिस अक्सर सन्हौला थाना क्षेत्र में आकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करती है. जिससे आम जनता काफी परेशान रहती है. कमालपुर के ग्रामीणों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी.
थानाध्यक्ष ने दी ये सफाईः वहीं, इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने कहा कि बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान भाग रहे एक पिकअप वाहन का पीछा करते-करते पुलिस की गाड़ी सन्हौला थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव पहुंच गई. इसी बात को लेकर पिकअप के चालक सहित ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: पार्किंग टैक्स के नाम पर अवैध वसूली, पूछने पर बोले कार्यपालक पदाधिकारी- 'जहां खबर दिखानी हो दिखा दो'
वहीं, बांका एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी जांच एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव से कराई. जांच रिपोर्ट में एसआई का आचरण संदिग्ध पाया गया कि आखिर कैसे सभी पुलिसकर्मी 3 किलोमीटर तक वाहन का पीछा करते भागलपुर जिले में चले गए? और उन्हें पता तक नहीं चला कि ये सीमा नियम का उलंघ्घन है. आरोप सही पाए जाने के बाद एसआई शिव कुमार सुमन और धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP