भागलपुरः जिले में एक हथियार तस्कर को पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का है. ग्रामीणों ने तस्कर को एक कार्बाइन के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.
स्कूटी सवार को मारी टक्कर
हथियार तस्कर प्रदीप नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित लत्तीपुर गांव का रहने वाला है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम प्रदीप और सरोज झा बाइक से हथियार पहुंचाने ईशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा जा रहे थे. तभी जगतपुर गांव के बजरंगबली स्थान के पास प्रदीप ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी.
नुकसान के भरपाई की मांग
स्कूटी सवार ने प्रदीप को रोककर नुकसान की भरपाई करने के लिये कहा. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. जिसके बाद प्रदीप और सरोज ने मिलकर स्कूटी सवार की धुनाई कर दी.
गुस्से में निकाला कार्बाइन
प्रदीप ने गुस्से में अपने पास मौजूद बैग से कार्बाइन निकाल कर स्कूटी सवार व्यक्ति पर तान दिया. यह देखकर सरोज झा सकपका गया और बैग में रखे आर्म्स लेकर भाग गया.
पेड़ से बांध कर की धुनाई
आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदीप को हथियार सहित पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई चंदन कुमार दुबे ने मौके पर पहुंचकर प्रदीप रविदास को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. लोदीपुर थाना पुलिस ने लॉ एंड आर्डर डीएसपी को इसकी सूचना दी. डीएसपी ने थाना पहुंचकर तस्कर से पूछताछ की.