भागलपुर: जिले में ग्रामीणों ने एक मनचले युवक की बुरी तरह पिटाई की. युवक सरेआम एक छात्रा को छेड़ रहा था. जिसके बाद छात्रा के विरोध करने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक की जमकर धुनाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नबंर 1 के मसकन बरारीपुर मोहल्ले की है. यहां मनचले युवक ने मंदिर जा रही छात्रा से छेड़खानी की. जिसका छात्रा ने विरोध किया. शोर-गुल सुन आसपास के लोग जमा हो गए और युवक की बुरी तरह पीटा. युवक का नाम विकास कुमार (बंटी) बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे में चूर होकर युवक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है.
यह भी पढ़ें: पटना: क्या बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के लिए परिवार जिम्मेदार? जानिए क्या है छात्राओं की राय
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी स्थानीय नाथनगर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद दारोगा सत्येंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. इस दौरान युवक बार-बार पुलिस और स्थानीय लोगों से गलती को लेकर माफी मांगता दिखा. हालांकि, बाद में लड़की के परिजनों ने थाने में केस लिखवाने से इंकार कर दिया.