भागलपुर : बिहार के भागलपुर में पेपर लपेटे एक शख्स उर्फी जावेद स्टाइल में पोज दे रहा था. लोग खड़े होकर उसकी पेपर से बनी हैंड मेड पोशाक को देख रहे थे. ये लड़का खुद को इंटरनेट सेंशेसन उर्फी जावेद का जबरा फैन बता रहा है. पूछे जाने पर वो उर्फी जावेद को अपना रोल मॉडल बता रहा है. सड़क पर डांस कर 'स्ट्रीट वॉक' किया.
ये भी पढ़ें-'अनुपमा' से निकाले गए पारस तो Ex-BF को लेकर उर्फी जावेद ने कही ये बड़ी बात
भागलपुर की सड़कों पर 'पेपर बॉय' का जलवा : उर्फी जावेद से ही प्रभावित होकर बृजेश नाम के शख्स ने अपने हाथों से पेपर काटकर पोशाक तैयार की और उसकी नुमाइश के लिए सड़क पर उतर गया. इसने एक यू ट्यूब चैनल भी बनाया है जिसमें वो उर्फी जावेद की ही तरह अपने बनाए पोशाक को पहनकर उसका वीडियो अपलोड करता है. बता दें कि बृजेश बीएड का छात्र है और पढ़ाई कर रहा है. भागलपुर के घंटाघर के पास ही वह रहता भी है.
''हमने उर्फी जावेद की ड्रेस को पहने हुए देखा तो मैने भी उस तरह की ड्रेस बनाने की सोची थी. उसी आधार पर हमने अखबार की कटिंग करके ये ड्रेस बनाई है. बहुत से लोग महंगे ड्रेस नहीं खरीद पाते. मैं ऐसे कपड़े तैयार कर इस तरह की मॉडलिंग को बढ़ावा देना चाहता हूं. उर्फी मेरी रोल मॉडल हैं ''- बृजेश, उर्फी जावेद का फैन
उर्फी हैं बृजेश की आइडल: साधारण फैमिली से आने वाले बृजेश बताते हैं कि क्यों उन्हें उर्फी जावेद पसंद हैं. उनके मुताबिक बहुत से लोगों के पास महंगे डिजाइनर कपड़े खरीदने की क्षमता नहीं होती, लेकिन जिस तरह के कपड़े उर्फी पहनती हैं वो कपड़े आइडिया हो तो बनाए जा सकते हैं. इसी थीम को बृजेश ने भी अपना लिया है और वीडियो बनाकर अपलोड करता रहता है. उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है लेकिन वो अपने प्रयोगों को जारी रखता है. ब्रजेश अब शोशल मीडिया में अपनी पहचान भी बना चुका है.
कौन हैं उर्फी जावेद? : उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस हैं. वह टीवी सीरियल 'भैया की दुल्हनिया' में काम कर चुकी हैं. टीवी सीरियल के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उर्फी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह अपने खास पहनावे को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. सामान्य दिनचर्या में भी अलग तरह के कपड़े पहनने पर उर्फी ट्रोल भी होती रहती हैं. उन्ही की स्टाइल को उनके जबरा फैन ने भी अपना लिया है.