भागलपुर: जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े दूध कारोबारी 50 वर्षीय दीपक यादव की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दीपक रोज की तरह दूध देकर वापस अपने घर लौट रहे था, तभी रास्ते में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास उसका गला रेत कर हत्या कर दी गई.
जमीन विवाद में गई जान
घटना की सूचना मिलने पर सिटी एएसपी पूरण कुमार झा, बरारी और जीरो माइल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि दीपक यादव की हत्या जमीन विवाद में की गई है. हालांकि परिवार वाले ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एएसपी पुरण कुमार झा ने कहा कि जमीन विवाद में इसकी हत्या हुई होगी, लेकिन विभिन्न कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. हत्या किस लिए किया गया है. उसके विभिन्न बिंदु पर जांच किया जा रहा है. हत्या में शामिल अपराधी को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मजदूर से की गई पूछताछ
सिटी एएसपी ने अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर से बारी-बारी से पूछताछ किया है. साथ ही घटनास्थल के आसपास साक्ष्य खोजा जा रहा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोरोना टेस्ट करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.