ETV Bharat / state

भागलपुर में दो चचेरे भाई लापता, घोघा थाने में अपहरण का मामला दर्ज - Ghogha Police station Area

भागलपुर में दो चचेरे भाई लापता हो गए. बताया जा रहा है कि बड़े भाई के मोबाइल पर किसी काजल नाम के युवती का बार बार कॉल आता था, लेकिन बुलाने पर कभी उस लड़की के पास नहीं गया. प्रेम प्रसंग के मामले में परिजनों किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबरें.

kidnap
kidnap
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 1:50 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से दो भाई लापता (Two Brothers Missing From Bhagalpur) हो गये है. जिले के घोघा थाना क्षेत्र (Ghogha Police station Area) में दो चचेरे भाई बाइक से मेला घुमने के लिए रात के समय में निकले थे. दोनों भाई सुबह तक घर वापस नहीं आये. इस कारण परिवार वालों ने नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच की शुरुआत कर दी है.

ये भी पढ़ें: परिवारवालों ने नशा करने से रोका तो युवक ने कर लिया सुसाइड

दो चचेरे भाई लापता: दरअसल यह मामला भागलपुर जिले के पक्की सराय शाहपुर का है जहां घर से मेला घूमने के लिए दो चचेरे भाई गोविंद कुमार और नीरज कुमार 12 अगस्त की रात में घर से निकला था. जिसके बाद सुबह तक घर वापस नहीं आया तब परिजनों ने खोजबीन शुरु की. जब जानकारी नहीं मिली तब जाकर परिजनों ने घोघा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.

कई दिनों से फोन कर बुलाती थी काजल: इस मामले में परिजनों ने बताया कि किसी काजल नाम की युवती पिछले कई दिनों से नीरज को फोन कर बुला रही थी. लेकिन नीरज उसके पास नहीं जा रहा था. जिस समय नीरज अपने भाई के साथ मेला देखने के लिए निकल रहा था उसी समय फिर से काजल का फोन आया जिसके बाद रात में ही वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से निकल गया. उसके बाद वापस घर नहीं आया. इसी कारण परिजनों में अनहोनी की आशंका को लेकर खौफ का माहौल है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस, DM ने फहराया तिरंगा

युवक-युवती में प्रेम-प्रसंग: जानकारी यह भी मिल रही है कि युवक और युवती का प्रेम-प्रसंग का मामला था. जिसके बाद काजल की शादी पक्कीसराय के शाहपुर में ही हो गई. जिसके बाद दोनों अक्सर मिलते जुलते रहे और उसी को लेकर लड़की के घरवालों और काजल के पति पर लड़के के परिजन, गायब करने का शक कर रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद से काजल भी लापता है. वहीं नीरज का मोटरसाइकिल पुलिस ने जांच पड़ताल में कहलगांव के एक पेट्रोल पंप से बरामद किया है और इस मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से दो भाई लापता (Two Brothers Missing From Bhagalpur) हो गये है. जिले के घोघा थाना क्षेत्र (Ghogha Police station Area) में दो चचेरे भाई बाइक से मेला घुमने के लिए रात के समय में निकले थे. दोनों भाई सुबह तक घर वापस नहीं आये. इस कारण परिवार वालों ने नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच की शुरुआत कर दी है.

ये भी पढ़ें: परिवारवालों ने नशा करने से रोका तो युवक ने कर लिया सुसाइड

दो चचेरे भाई लापता: दरअसल यह मामला भागलपुर जिले के पक्की सराय शाहपुर का है जहां घर से मेला घूमने के लिए दो चचेरे भाई गोविंद कुमार और नीरज कुमार 12 अगस्त की रात में घर से निकला था. जिसके बाद सुबह तक घर वापस नहीं आया तब परिजनों ने खोजबीन शुरु की. जब जानकारी नहीं मिली तब जाकर परिजनों ने घोघा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.

कई दिनों से फोन कर बुलाती थी काजल: इस मामले में परिजनों ने बताया कि किसी काजल नाम की युवती पिछले कई दिनों से नीरज को फोन कर बुला रही थी. लेकिन नीरज उसके पास नहीं जा रहा था. जिस समय नीरज अपने भाई के साथ मेला देखने के लिए निकल रहा था उसी समय फिर से काजल का फोन आया जिसके बाद रात में ही वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से निकल गया. उसके बाद वापस घर नहीं आया. इसी कारण परिजनों में अनहोनी की आशंका को लेकर खौफ का माहौल है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस, DM ने फहराया तिरंगा

युवक-युवती में प्रेम-प्रसंग: जानकारी यह भी मिल रही है कि युवक और युवती का प्रेम-प्रसंग का मामला था. जिसके बाद काजल की शादी पक्कीसराय के शाहपुर में ही हो गई. जिसके बाद दोनों अक्सर मिलते जुलते रहे और उसी को लेकर लड़की के घरवालों और काजल के पति पर लड़के के परिजन, गायब करने का शक कर रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद से काजल भी लापता है. वहीं नीरज का मोटरसाइकिल पुलिस ने जांच पड़ताल में कहलगांव के एक पेट्रोल पंप से बरामद किया है और इस मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.