ETV Bharat / state

रेशम संस्थान के पुराने बंद पड़े रंगी कारखाने की गिरी छत, 2 लोगों की मौत - सिटी डीएसपी राजवंश सिंह

नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर में रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े, रंगी कारखाने की छत गिर गयी. जिसमें दबकर 2 लोगों की मौत हो गई. 2 अन्य घायल भी हो गए.

दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:05 AM IST

भागलपुर: जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर स्थित रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े, रंगी कारखाने का जर्जर छत अचानक चार लोगों पर गिर गयी. जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए.

रंगी कारखाने का छत गिरने से 2 की मौत
नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर में रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े, रंगी कारखाने का छत गिर गयी. जिसमें दबकर 2 लोगों की मौत हो गई. 2 अन्य घायल भी हो गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरदारपुर और ढाकाटोला मोहल्ले के चार पांच लोग बारिश से बचने के लिए कारखाने के छत की नीचे छिपे थे. अचानक एक कमरे का पुराना छत और दीवार दो लोगों के ऊपर गिर गया.

रेशम संस्थान के पुराने बंद पड़े रंगी कारखाने का छत गिरने से, दो लोगों की मौत

सैकड़ों लोग हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे
वहीं स्थानीय लोग घटना के बाद शोर करने लगे. जिसके बाद एक-एक करके सैकड़ों लोग हाथों में कुदाल लेकर कारखाना पहुंच गए और दबे लोगों को निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन मलबा इतना बड़ा और भारी था कि लोग निरंतर प्रयास करते रहे, लेकिन मलबा हटाया नहीं जा सका. घटना की जानकारी नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन को मिलते ही वे अत्यधिक बल के साथ कारखाना पहुंचे और नगर निगम सहित घटना की जानकारी एसएसपी और सदर एसडीओ को दिया.

लोगों की मदद से एक व्यक्ति को बाहर निकाला
आधे घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति मो. मुराद (45) सरदापुर निवासी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. लोगों ने कंधे पर उठाकर उसे सड़क तक लाया. करीब पौने घंटे के बाद सदर एसडीओ आशीष नारायण और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह निगम के जेसीबी को लेकर पहुंचे और दूसरे दबे व्यक्ति को मलबे हटवाकर बाहर निकलवाया. उसकी पहचान मो अमरुल्ला उर्फ आमो(25) घर ढ़ाका टोला चंपानगर के रूप में की गई.

Bhagalpur
सदर एसडीओ आशीष नारायण
पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा
सदर एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा का लाभ दिया जाएगा. वहीं सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घटना को लेकर बेहद खेद है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रात में ही दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

भागलपुर: जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर स्थित रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े, रंगी कारखाने का जर्जर छत अचानक चार लोगों पर गिर गयी. जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए.

रंगी कारखाने का छत गिरने से 2 की मौत
नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर में रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े, रंगी कारखाने का छत गिर गयी. जिसमें दबकर 2 लोगों की मौत हो गई. 2 अन्य घायल भी हो गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरदारपुर और ढाकाटोला मोहल्ले के चार पांच लोग बारिश से बचने के लिए कारखाने के छत की नीचे छिपे थे. अचानक एक कमरे का पुराना छत और दीवार दो लोगों के ऊपर गिर गया.

रेशम संस्थान के पुराने बंद पड़े रंगी कारखाने का छत गिरने से, दो लोगों की मौत

सैकड़ों लोग हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे
वहीं स्थानीय लोग घटना के बाद शोर करने लगे. जिसके बाद एक-एक करके सैकड़ों लोग हाथों में कुदाल लेकर कारखाना पहुंच गए और दबे लोगों को निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन मलबा इतना बड़ा और भारी था कि लोग निरंतर प्रयास करते रहे, लेकिन मलबा हटाया नहीं जा सका. घटना की जानकारी नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन को मिलते ही वे अत्यधिक बल के साथ कारखाना पहुंचे और नगर निगम सहित घटना की जानकारी एसएसपी और सदर एसडीओ को दिया.

लोगों की मदद से एक व्यक्ति को बाहर निकाला
आधे घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति मो. मुराद (45) सरदापुर निवासी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. लोगों ने कंधे पर उठाकर उसे सड़क तक लाया. करीब पौने घंटे के बाद सदर एसडीओ आशीष नारायण और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह निगम के जेसीबी को लेकर पहुंचे और दूसरे दबे व्यक्ति को मलबे हटवाकर बाहर निकलवाया. उसकी पहचान मो अमरुल्ला उर्फ आमो(25) घर ढ़ाका टोला चंपानगर के रूप में की गई.

Bhagalpur
सदर एसडीओ आशीष नारायण
पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा
सदर एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा का लाभ दिया जाएगा. वहीं सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घटना को लेकर बेहद खेद है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रात में ही दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Intro:भागलपुर:-
नाथनगर:- लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर स्थित रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े रंगी कारखाने का जर्जर छत व दीवार का बड़ा मलबा अचानक चार लोगों पर गिर गया जिसमें दो की मौत मौके पर दबने से हो गयी और अन्य दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। घटना शाम साढ़े चार बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सरदारपुर व ढाकाटोला मोहल्ले चार पांच लोग बारिस से बचने की वजह से कारखाने के छत की नीचे छिपे है थे अचानक एक कमरे का पुराना छत व दीवार दो लोगों के सीधे ऊपर से गिर गया जिसमें दो लोगों बुरी तरह से दब गए। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोर हंगामा करना शुरू किया जिसमें बाद एक के बाद करके सैकड़ों लोग कारखाना हाथों में खंती कुदार लिए पहुंच गए। और दबे लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन मलबा इतना बड़ा और भारी था कि लोग निरंतर प्रयास करते रहे लेकिन मलबा हटाया नही जा सका। घटना की जानकारी नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन को मिलते ही वे अत्यधिक बल के साथ कारखाना पहुंचे और नगर निगम सहित घटना की जानकारी एसएसपी और सदर एसडीओ को दिया। आधे घंटे के कड़ी मसक्कत के बाद एक व्यक्ति मो मुराद (45) सरदापुर निवासी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। उसके हाथ का आधा हिस्सा शरीर से अलग था वो मृत था। लोगों ने कंधे पर उठाकर उसे सड़क तक लाया। करीब पौने घंटे के बाद सदर एसडीओ आशीष नारायण और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह निगम के जेसीबी को लेकर पहुंचे और दूसरे दबे व्यक्ति को मलबे हटवाकर बाहर निकलवाया। वो व्यक्ति भी मृत था उसकी पहचान मो अमरुल्ला उर्फ आमो(25) घर ढ़ाका टोला चंपानगर के रूप में की गई। इसके अब्बड़ करीब आधे घंटे तक जेसीबी द्वारा एक एक कर जर्जर पूरा कारखाना को एसडीओ के आदेश पर तोड़वा दिया गया। घटना को लेकर पूरा चंपानगर सदमे में है। वार्ड तीन के पार्षद मो सरबर इमाम ने बताया कि घटना अप्रिय है। मृतक अमरुल्ला लूम चलाने का काम करता था वहीं दूसरा मृतक मेराज कपड़ा फेरी करता था। सआदर एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआबजा का लाभ दिया जाएगा। सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घटना को लेकर बेहद खेद है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रात में ही दोनों शवों को।पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

बाइट:- सिटी डीएसपी राजवंश सिंह,
सदर एसडीओ आशीष नारायणBody:दो लोगों की बची जानConclusion:अन्य दो घायलों के नाम मो याकूब और मो सकील दोनों बागवाड़ी निवासी  के रूप में हुई है। सकील घटना में ज्यादा जख्मी है। उसका इलाज कहीं निजी अस्पताल में चल रहा है वहीं मो याकूब आंशिक रूप से घायल था जो अपने घर जा चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो लोगों की जान घटना में बाल बाल बच गयी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.