ETV Bharat / state

भागलपुर में मछली चोरी के आरोप में दो नाबालिगों की बेरहमी से पिटाई

कल तक जिस नदी में कोई भी मछली का शिकार बड़े आसानी से कर लेता था. वहीं आज वह नदी दबंगों के कब्जे में चली गई है. जिससे वहां कोई भी सामान्य व्यक्ति बहती धारा में एक से 2 घंटे तक बंसी डालकर मछली नहीं पकड़ सकता है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:51 PM IST

भागलपुर : जिले के नवगछिया के नगरह और नवादा के बीच कोसी धार स्थित कुछ दबंगों ने मछली चोरी के आरोप में बैसी गांव के दो नाबालिग किशोरों को खंभे से बांधकर जमकर पीट दिया. इसके बाद घटना का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित किशोरों की पहचान स्थानीय बैसी गांव निवासी राहुल और अविनाश के रूप में हुई है.

भागलपुर
नाबालिग लड़कों को पीटता दबंग

जानकारी के मुताबिक इन दिनों नदी और कोसी के बधार पर कब्जा जमाने का एक नया ट्रेंड चल रहा है. इसी क्रम में कल तक जिस नदी में कोई भी मछली का शिकार बड़े आसानी से कर लेता था. आज वह नदी दबंगों के कब्जे में चली गई है. जिससे वहां कोई भी सामान्य व्यक्ति बहती धारा में एक से 2 घंटे तक बंसी डालकर मछली नहीं पकड़ सकता है.

देखें वीडियो.

'मामला मानवता बनाम हैवानियत का'
स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कोई भी बहती धारा में 4 से 5 घंटे के मशक्कत के बाद एक से 2 किलो मछली निकाल लेता है. तो यह भी दबंगों को नागवार गुजरता है. वहीं आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि यह मामला दो पक्ष का नहीं बल्कि मानवता बनाम हैवानियत का है.

भागलपुर
मछली चोरी के आरोप में नाबालिग को पिटता आरोपी

दबंगों की मंशा भय का माहौल कायम करना
राजेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दबंगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक बार मान भी लें कि लड़कों ने चोरी की थी. तब भी उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि खुद कानून हाथ में लेकर पीटते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने से प्रतीत होता है कि दबंगों की मंशा समाज में भय का माहौल कायम करना है.

'दोनों पक्षों ने आपस में किया सुलह'
थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि अभी तक इस संदर्भ में किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने इस मामले की जानकारी लेने की प्रयास की तब पता चला कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है.

भागलपुर : जिले के नवगछिया के नगरह और नवादा के बीच कोसी धार स्थित कुछ दबंगों ने मछली चोरी के आरोप में बैसी गांव के दो नाबालिग किशोरों को खंभे से बांधकर जमकर पीट दिया. इसके बाद घटना का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित किशोरों की पहचान स्थानीय बैसी गांव निवासी राहुल और अविनाश के रूप में हुई है.

भागलपुर
नाबालिग लड़कों को पीटता दबंग

जानकारी के मुताबिक इन दिनों नदी और कोसी के बधार पर कब्जा जमाने का एक नया ट्रेंड चल रहा है. इसी क्रम में कल तक जिस नदी में कोई भी मछली का शिकार बड़े आसानी से कर लेता था. आज वह नदी दबंगों के कब्जे में चली गई है. जिससे वहां कोई भी सामान्य व्यक्ति बहती धारा में एक से 2 घंटे तक बंसी डालकर मछली नहीं पकड़ सकता है.

देखें वीडियो.

'मामला मानवता बनाम हैवानियत का'
स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कोई भी बहती धारा में 4 से 5 घंटे के मशक्कत के बाद एक से 2 किलो मछली निकाल लेता है. तो यह भी दबंगों को नागवार गुजरता है. वहीं आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि यह मामला दो पक्ष का नहीं बल्कि मानवता बनाम हैवानियत का है.

भागलपुर
मछली चोरी के आरोप में नाबालिग को पिटता आरोपी

दबंगों की मंशा भय का माहौल कायम करना
राजेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दबंगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक बार मान भी लें कि लड़कों ने चोरी की थी. तब भी उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि खुद कानून हाथ में लेकर पीटते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने से प्रतीत होता है कि दबंगों की मंशा समाज में भय का माहौल कायम करना है.

'दोनों पक्षों ने आपस में किया सुलह'
थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि अभी तक इस संदर्भ में किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने इस मामले की जानकारी लेने की प्रयास की तब पता चला कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.