भागलपुर: जिले के मसुदनपुर थाना (Masudanpur Police Station) के बाईपास रोड के किशनपुर गांव के पास होटल चलाने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई.
यह भी पढ़ें- जमीन के लिए रोहतास में ट्रिपल मर्डर: पिता और 2 बेटों को तलवार से काट डाला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक गोविंद यादव और राजकुमार यादव सगे भाई थे. दोनों किशनपुर गांव के विक्रम यादव और विक्की यादव के साथ मिलकर बाईपास रोड के किशनपुर गांव के पास होटल चलाते थे. 15 दिन पहले गोविंद यादव ने भाई की शादी होने के कारण ढाबा छोड़ दिया था. जब उसने वापस ढाबा में साथ मिलकर काम करने के लिए विक्की को कहा तो इसी में विवाद हो गया.
मृतक के परिजनों के अनुसार विवाद के बाद विक्की यादव ने अपने साथियों को बुलाकर गोविंद यादव और राजकुमार यादव को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतक के भाई गुलशन यादव ने बताया कि दोनों भैया मिलकर बहुत पहले से ही ढाबा चलाते थे. इसी में विक्रम यादव और विक्की यादव भी साथ मिलकर काम करने लगा. 15 दिन पहले परिवार में शादी होने के कारण भैया ढाबा छोड़कर चले आए थे.
गुलशन यादव ने कहा कि वापस जब ढाबा में काम करने के लिए भैया गए तो विक्की यादव और विक्रम यादव ने 90 हजार रुपये देने की मांग की. भैया ने पैसे देने से इनकार किया और होटल में लगे समान खोलकर ले जाने कि बात कही. इसी में विवाद बढ़ गया. मृतक के भाई गुलशन यादव ने विक्की यादव, विक्रम यादव, अरविंद यादव, बमबम यादव, बिशन यादव और सुमन यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
हत्या के बाद मौके पर नाथनगर, जगदीशपुर और मसुदनपुर थाना की पुलिस को साथ लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद खान पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने शराब के बोतल बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
यह भी पढ़ें- उधर शादी में पंडित पढ़ रहे थे मंत्र, इधर अपराधियों ने लड़की के जीजा को उतारा मौत के घाट